खबरी चिरईया का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए अपने पाठकों को सही व सटीक जानकारी देना है, जिससे वे लोकतंत्र की मजबूती में एक सचेत और सक्षम नागरिक की भूमिका का निर्वहन कर सकें। हमारी प्राथमिक सोच ‘तथ्य ही सत्य है’ की है। इससे हम समझौता नहीं करते।
khabarichiraiya@gmail.com
Mobile-9471480075
खबरी चिरईया (khabarichiraiya.com) वेब पोर्टल की शुरुआत नवम्बर 2020 को हुई थी। यह जन सरोकार से जुड़ी वेबसाइट है। हमारी कोशिश है कि हमारे द्वारा प्रसारित खबरें, ऑडियो और वीडियो जन-जन तक पहुंचे।
हम ख़बरों को लेकर एक विशेष दृष्टिकोण रखते हैं, जिसमें प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर ख़बर को सनसनीखेज बनाना शामिल नहीं है अपितु ख़बरों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को टटोलते हुए तथ्यों को संकलित कर सही, सटीक और पुख्ता समाचार पाठकों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।
खबरी चिरईया की प्राथमिक सोच ‘तथ्य ही सत्य है’ की है। इससे हम समझौता नहीं करते, भले ही सही तथ्यों के लिए इंतजार करना पड़े। कभी-कभी हड़बड़ी में ऐसी ख़बरें वायरल हो जाती हैं, जिसका सत्य और तथ्य से कोई सरोकार नहीं होता, लेकिन वायरल ख़बरों के इस दौर में हम और हमारी टीम सत्य का शोधन कर तथ्य के साथ आपके सामने सिर्फ सच को लाने में विश्वास रखती है।
इस वेवसाइट से जुड़ी संपादकीय टीम, विशेषज्ञ, विचारकों की नजर देश, प्रदेश, शहर, नगर, गांव गलियारे, धर्म, राजनीति, शासन-सत्ता के गलियारों के हर उस खबर पर रहती है, जो आप जानना चाहते हैं।
खबर प्रकाशित करने से पहले हम समाज के सभी तबकों का ख्याल रखते हैं और व्यक्ति की निजता का भी ध्यान रखते हैं। लिखते समय हम अदालती आदेशों और प्रेस नियमों का पालन करते हैं। खबर प्रकाशित करने से पहले हम रिपोर्ट को सही साबित करने के लिए तथ्यों का सहारा लेते हैं और तथ्यों को स्पष्टता के साथ लिखते हैं। व्यक्तिगत आक्षेप वाली भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं।
प्रकाशित सामग्री अथवा तथ्यों का प्रयोग किसी भी समुदाय, संस्था, जाति, धर्म, गुट या विचारधारा को उकसाना नहीं, बल्कि उसे सही दिशा और राह दिखाना है।
हमसे जुड़ा कोई साथी यदि शर्त और नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे या उसकी सामग्री को ‘खबरी चिरईया’ बगैर किसी सूचना के हटा सकता है।
इस वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब संपादकीय टीम से पहले से अनुमति या सहमति ली गई हो।
खबरी चिरईया पर आप जो भी सामग्री हमें प्रकाशन हेतु भेजेंगे उसकी पहली शर्त है कि वह अप्रकाशित हो तथा तथ्यपरक हो।
हमारी कोशिश सामाजिक पत्रकारिता को मजबूती से खड़ा करने पर है। हमारा जोर है कि हिंदी पत्रकारिता में ‘तथ्य ही सत्य है’ का मूल्य स्थापित हो।
खबरी चिरईया से जुड़ने की शर्त यह है कि आप साक्षर होने के साथ-साथ लेखक-पत्रकार हों, आपकी सोच ‘तथ्य ही सत्य है’ की जीवन जीने की पद्धति हो।