फैन ने पूछा था- कपिल शर्मा शो को देखने के लगते हैं पैसे? जानें क्या जवाब दिया था कॉमेडी किंग ने
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
The Kapil Sharma Show : द कपिल शर्मा शो की टीम ने जुलाई महीने में शूटिंग फिर से शुरू की थी, जिसमें कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. इस दौरान कपिल बिना लाइव ऑडियन्स के शूट कर रहे है. इस बीच कपिल का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने उनसे एक सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने ये जवाब दिया था.
दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा से ट्विटर पर एक शख्स ने पूछा था कि, आपके शो पर आने वाली ऑडियन्स को क्या पहले से ही शो की टिकट बुकिंग करनी पड़ती है या आप इस ऑडियन्स को पैसा देते हैं? मैं इस सवाल का जवाब जानने के लिए काफी उत्सुक हूं. इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल ने कहा कि हम अपनी ऑडियन्स से किसी तरह का पैसा नहीं लेते हैं और हमारे शो में आना एकदम फ्री है.