April 18, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भठ्‌ठे पर ईंट लोड करने के दाैरान के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

  • बिहार के नवगछिया पुलिस जिले के झंडापुर ओपी क्षेत्र की घटना

KCNEWS। बिहार के नवगछिया पुलिस जिले के झंडापुर ओपी क्षेत्र के एक ईंट भठ्‌ठे पर ईंट लोड करने के दाैरान के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दिलखुश मंडल ( 2ल्ै4 ) पिता बूचो मंडल की मौत हो गई। वह झंडापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना शु्क्रवार की बताई गई है। बताया जाता है हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर उसे जख्मी हालत में बिहपुर पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पीएचसी पहुंची और मामले की तहकीकात के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओपी प्रभारी शिव प्रसाद रमानी ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। उधर, घटना की खबर पर मां रंजू देवी, पत्नी प्रियंका देवी समेत अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल थे। ग्रामीणों ने ईंट भठ्‌ठा मालिक और बिजली विभाग के अफसरों से मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

error: Content is protected !!