बिहपुर पुलिस ने भ्रमरपुर में मारा छापा, 81 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, कारोबारी फरार
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- विधानसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी
KCNEWS। बिहार के नवगछिया पुलिस जिले की बिहपुर पुलिस ने छापेमारी कर 81 अंग्रेजी शराब जब्त किया है। बताया जाता है कि पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल हो गए। पुलिस के मुताबिक तस्कर जब्त शराब को विस चुनाव में खपाने की तैयारी था। बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भ्रमरपुर गांव में शराब कारोबारी बच्चन झा और रमण झा विस चुनाव के मद्देनजर अपने घर में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब का स्टाक किया है। इस सूचना पर पुलिस ने कारोबारी के अड्डे पर छापेमारी की, जिसमें उक्त शराब पुलिस ने जब्त की। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों कारोबारी फरार हो गए। दोनों का अपराध से पुराना नाता रहा है और पूर्व में हथियार के साथ जेल भी जा चुके हैं। बिहपुर समेत अन्य थानों में इनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों के क्राइम रिकाॅर्ड को खंगाल रही है।