कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, भक्तों ने की मां की पूजा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
KCNEWS। शनिवार को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। मां की पूजा को लेकर सुबह ही भक्त मंदिर पहुंचे और आदि शक्ति जगत जननी मां जगदंबे की आराधना और पूजा की। कोरोना को देखते हुए प्रशासन के निर्देश के मुताबिक मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई थी। दो गज की दूरी बहुत जरूरी और मास्क का पालन किया गया। मंदिर में एक बार में 6 भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत थी। यूपी के देवरिया जनपद के राघव नगर स्थित दुर्गा मंदिर, देवरही मंदिर सहित जिले भर के मां के मंदिरों में भक्तों ने मां की आराधना की। मंदिरों पर पूजा सामग्री से लेकर फल-फूल की दुकानें सज गईं।