कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में दो गज की दूरी बहुत जरूरी का टूट रहा मिथक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- बिहार विधानसभा चुनाव-2020 का पहला चरण अब अपने शबाब पर
- पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को
- वोटरों को लुभाने के लिए मुखर हुए दल के नेता
- महागठबंधन के सुल्तानगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में बुलाई गई सनसभा रद्द
- हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी से मुजफ्फरपुर से उड़ान नहीं भर पाए कांग्रेसी नेता
KCNEWS। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 का पहला चरण अब अपने शबाब पर है। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है। अपने-अपने उम्मीद्वारों को जीत दिलाने के लिए दल के नेता पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं। राजग हो या महागठबंधन या फिर लोजपा, वोटरों को लुभाने के लिए इन दलों के नेताओं के बोल अब मुखर हो गए हैं। राजग से लोजपा के अलग होने के बाद गड़बड़ाए राजनीतिक समीकरण के बाद भाजपा वोटरों को यह समझाने में जुटी है कि बीजेपी चुनाव में ज्यादा सीटें भी जीतती है, तो भी नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम बनेंगे और इधर लाेजपा नेता चिराग पासवान यह कह रहे हैं कि जब पापा बीमार थे, तो कोई हमारे साथ नहीं था तब प्रधानमंत्री मेरे साथ खड़े थे। इससे बिगड़े राजनीतिक हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। उधर, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यावद भी कोई मौका चुकना नहीं चाहते हैं। तेजस्वी यह कह रहे हैं कि जनता ने यदि एक मौका दिया तो बिहार की तकदीर बदल दूंगा। नियोजित शिक्षकों और जीविका दीदियों को नियमित करने का दम भर रहे हैं।
भीड़ जुटे, इसलिए क्षेत्र में की गई थी फिल्म अभिनेता राजब्बर को सुनने की अपील
कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में दो गज की दूरी बहुत जरूरी का मिथक तो टूट गया है, अब मास्क लगाना भी जरूरी नहीं रह गया है। जनसभाएं हो रहीं हैं, भीड़ भी जुटाई जा रही है। लोग नेताओं को सुनने के लिए पहुंच भी रहे हैं, कहीं कोरोना का खतरा नहीं नजर आ रहा है। मंच पर न नेता न तो दो गज की दूरी पर दिख रहे हैं और न ही मास्क में। नेताओं को सुनने आई भीड़ में भी अब कोराेना का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। इसकी ताजा बानगी बिहार के अजगैबीधाम के नाम से प्रसिद्ध सुल्तानगंज विधानसभा में देखने को मिली। यहां मुरारका काॅलेज मैदान में रविवार को सुल्तानगंज विधानसभा-157 चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में फिल्म अभिनेता सह कांग्रेस नेता राजबब्बर, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह हुंकार भरने वाले थे। लोगों की भीड़ जुटे इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में फिल्म अभिनेता राजब्बर को सुनने की अपील भी की गई थी। लोगों की भीड़ भी पहुंची। दोपहर बाद 3:30 बजे का अनाउंसमेंट था।
नेताओं ने महागठबंधन की धार का तड़का लगाया ही था कि इतने में आ गया नेताओं के नहीं आने का मैसेज
मंच से राजद के प्रदेश महासचिव डाॅ. चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिवाकर मंडल, राजद के सुल्तानगंज प्रंखड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित कर महागठबंधन की धार का तड़का लगाया ही था कि इतने में 4:05 बजे प्रत्याशी ललन कुमार के व्हट्सएप पर एक मैसेज गिरा और वे उसे पढ़कर मंच से जनसभा को रद्द करने की घोषणा दिए। मंच से कहा कि मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा करने के बाद सुल्तानगंज आना था, लेकिन हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह उड़ान नहीं भर पाए। इसलिए ये सभा रद्द की जा रही है। अभी वे कुछ और कहते कि जनता निराश मन से वापस लौटने लगी। क्षेत्र में प्रचार कर फिल्म अभिनेता राजब्बर को सुनने की अपील तो की गई थी, लेकिन उड़ान नहीं भरने वालों नेताओं में उनका नाम लिया गया। इसकी चर्चा लोगों की जुबान पर थी। उधर, प्रत्याशी ललन कुमार ने कहा कि फिल्म अभिनेता राजब्बर का आना संभावित था। प्रत्याशी के इस बयान के बाद यह कहने में कोई गुरेज नहीं की महज भीड़ जुटाने के लिए फिल्म अभिनेता राजब्बर के नाम का प्रचार कराया गया।
करहरिया हाईस्कूल के मैदान में 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं विकास की तमाम बातें
इससे पूर्व 14 अक्टूबर को सुल्तानगंज के करहरिया हाईस्कूल के मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी प्रो. ललित नारायण मंडल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। यहां उन्होंने बिहार के विकास की तमाम बातें कीं और जनता की अदालत में उसे गिनाया भी। यह कहा जाता है कि जहां मुख्यमंत्री ने जहां सभा की वह उनका गढ़ माना जाता है।