जिला पार्षद गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय हत्याकांड का नामजद आरोपी कुख्यात सूरज कुंवर गिरफ्तार
- खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात के गांव तुलसीपुर में रविवार अहले सुबह बोला धावा
- 17 अक्टूबर 2019 को वारदात को अंजाम देने के बाद से था फरार
KCNEWS। बिहार के नवगछिया पुलिस जिले की खरीक पुलिस ने रविवार की सुबह जिला पार्षद गौरव राय के बड़े भाई ऋतुराज ध्वज उर्फ सोनू राय हत्याकांड के नामजद आरोपी कुख्यात सूरज कुंवर को उठा लिया। यह लंबे समय से फरार था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात के गांव तुलसीपुर में अहले सुबह धावा बोल उक्त कार्रवाई की। बताया जाता है कि जिस समय पुलिस ने धावा बोला वह अपने घर में सो रहा था। उक्त हत्याकांड के आलावा इसके खिलाफ नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी व खरीक थाना क्षेत्र के अपने ही गांव तुलसीपुर में गोलीबारी और जानलेवा हमला करने का भी मामला दर्ज हैं, जिसमें भी यह फरार था और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ एएसआई शंभु उरांव और बड़ी संख्या में पुलिस शामिल रही। इस कार्रवाई में पुलिस ने उसके घर को सर्च भी किया, लेकिन पुलिस को कुछ और हासिल नहीं हुआ। इस कार्रवाई में शामिल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इसके अपराधिक रिकाॅर्ड भी खंगाल रही है।
हत्या, लूट, वर्चस्व कायम करने के लिए गोलीबारी करना और रंगदारी मांगना था मुख्य पेशा
इसके बारे में बताया जाता है कि इसका मुख्य पेशा हत्या, लूट, वर्चस्व कायम करने के लिए गोलीबारी करना, रंगदारी मांगने जैसे अपराधिक वारदातों को अंजाम देना है। गौर हो कि 17 अक्टूबर 2019 को जिला पार्षद गौरव राय के बड़े भाई ऋतुराज ध्वज उर्फ सोनू राय की हत्या इसने भागलपुर जिले के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ स्थित जगतपुर गांव के समीप गोली मार कर की थी। उस दौरान सोनू राय भागलपुर अपने आवास से बाइक से अकेले अपने पैतृक गांव तुलसीपुर जा रहे थे और रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों के साथ बैठा था। इस हत्याकांड में पुलिस ने जिला पार्षद के बयान पर तुलसीपुर निवासी कुख्यात राकेश राय, उसका बेटा मुरलीधर राय, गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी कुख्यात पुरषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ परबत्ता थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें कुख्यात राकेश व उसका बेटा मुरलीधर और कुख्यात छोटू जेल में हैं।