नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने की मां चंद्रघंटा की आराधना
- !! सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!
KCNEWS। सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते…। देवी आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां के भक्तों ने मां चंद्रघंटा की आराधना की। सोमवार की सुबह से ही मां के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। माता के जयकारे से मंदिर के आसपास की गलियां गुंजयमान हो उठीं। राघवनगर दुर्गा मंदिर, देवरही मंदिर, अहिलवार माता के मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जहां भक्त कोरोना के प्रोटोकाल के तहत दो गज की दूरी का पालन कर माता की पूजा की। मंदिरों में एक साथ 6 लोगों के प्रवेश की प्रशासन की अनुमति का पालन किया गया। राघव नगर दुर्गा मंदिर के पुजारी राजू पंडित ने बताया कि कोरोना को देखते हुए प्रशासन की जारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। लोग अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापित कर माता की पूजा कर रहे हैं। मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यवस्था की गई है।