November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

बिहार के नवगछिया पुलिस जिले के लोदीपुर गंगा घाट के पास जाल में फंसने से करीब 30 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

बिहार के नवगछिया पुलिस जिले के लोदीपुर गंगा घाट के पास जाल में फंसने से करीब 30 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी

  • सभी रोज की तरह काजीकौरैया घाट से नाव से लोदीपुर दियारा में परबल लगाने जा रहे थे
  • नाव पर 10 महिला समेत 30 मजदूर सवार थे, नाव पलटते ही  मची अफरातफरी
  • तैराकों ने नदी में छलांग कुछ देर के रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया
  • घटना ीक सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी

KCNEWS | बिहार के नवगछिया पुलिस जिले के लोदीपुर गंगा घाट के पास जाल में फंसने से करीब 30 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई। इस हादसे में नाव पर सवार सभी 30 लोग नदी में डूब गए। इन्हें डूबता देख पीछे से 4-5 की संख्या में नाव पर आ रहे तैराकों ने नदी में छलांग दी और कुछ देर के रेस्क्यू के बाद तैराकों ने सभी को सुरक्षित नदी से निकाल लिया, इससे बड़ा हादसा टल गया। खबर है कि नाव 10 महिला समेत 30 मजदूर सवार थे। घटना बुधवार की सुबह करीब 8 बजे की बताई गई है। ये सभी नाव सवार मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार नाव पलटते ही अफरातफरी मच गई। डूब रहे लोगों के बचाओ-बचाओ की आवाज से पूरा घटनास्थल गूंज उठा। आवाज सुनकर जो जहां,  जिस स्थिति में था वह उसी स्थिति में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सीओ निशांत कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव बड़ी संख्या पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया और लोगों से घटना की जानकारी ली।

लोगों की मांग पर एसडीओ ने बुलाई एसडीआरएफ और मेडिकल टीम

अफसरों ने मौजूद पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल, पंसस प्रमोद मंडल, पूर्व मुखिया प्रमोद मंडल से घटना की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि सभी लोग रोज की तरह गंगा नदी के ही काजीकौरैया घाट से नाव पर सवार होकर नदी के दूसरे छोर पर स्थित लोदीपुर दियारा में परबल लगाने जा रहे थे। उसी दौरान लोदीपुर गंगा घाट के समीप नदी में लगे जाल में फंसने के कारण नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई, जिसमें सभी नाव सवार डूब गए। स्थानीय तैराकों ने मशक्कत कर नदी से सभी बाहर निकाल लिया, लेकिन आशंका है कि कुछ लोग नदी के अंदर हो सकते है। लोगों ने एसडीआरएफ टीम और नदी से बाहर निकले लोगों की जांच के लिए मेडिकल टीम बुलाने की मांग की। इसके बाद एसडीओ ने दोनों टीमों को फोन कर बुलाया।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में टीम ने 2 घंटे तक किया रेस्क्यू

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में पहुंची एसडीआरएफ टीम दो घंटे तक नदी में रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि नदी में डूबे सभी लोगों को निकाल लिया गया है, सभी लोग सुरक्षित हैं। एसडीपीओ ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। एम्बुलेंस के साथ पहुंची मेडिकल टीम के लीड कर रहे अठगामा एपीएचसी प्रभारी डॉ. संत कुमार निराला ने नदी से निकाले गए लोगों की चेकअप के बताया कि सभी लोग ठीक है, उनके स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है।

error: Content is protected !!