October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गड़बड़ी की आशंका पर कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम को दें जानकारी : डीएम

  • देवरिया विधानसभा उप चुनाव – डीएम ने जारी किए कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के 05568-222071, 220308 और 222220 नंबर

KC NEWS। देवरिया विधानसभा के हो रहे उप चुनाव के मद्देनजर कहीं भी किसी गड़बड़ी की आशंका पर शिकायत करने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आमलोगोें के सुझावों को साझा करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचान अधिकारी सह जिलाधिकारी अमित किशोर ने कलेक्ट्रेट सभागार एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसका दूरभाष नम्बर 05568-222071, 220308 और 222220 है। डीएम ने लोगों से अपील किया किया कि लोग बेहिचक अपना सुझाव साझा कर सकतें हैं। साथ ही हो रहे उप चुनाव को लेकर यदि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका हो तो कंट्रोल रूम के उक्त नंबरों पर इसकी शिकायत की जा सकती है। डीएम कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से  इस कार्य को इस कार्य को अंजाम देने का निर्देश दिया है।

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!