November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

कालेधन की निगरानी करेगा आयकर विभाग का कंट्रोल रूम, सूचना मिलते ही अफसर बाेलेंगे धावा

  • देवरिया विस उप चुनाव : आयकर विभाग ने बनाया कट्रोल रूम, टोल फ्री नम्बर 18001806555 और व्हाट्सअप नम्बर 08005445129 जारी
  • धन-बल का लालच देकर उप चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों की करें शिकायत, होगी कार्रवाई : डीएम

KC NEWS । देवरिया विधानसभा में हो रहे उप चुनाव के मद्देजर कालेधन की निगरानी को लेकर आयकर विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसकी जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अमित किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि 337-देवरिया विधानसभा के उप चुनाव में यदि कोई व्यक्ति धन-बल का लालच देकर उप चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो, बेहिचक इसकी जानकारी या शिकायत आयकर विभाग के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 18001806555 और व्हाट्सअप नम्बर 08005445129 पर शेयर की जाए। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसकी जानकारी पर आयाकर विभाग के अफसर तहकीकात कर उप चुनाव को प्रभावित करने वाले कालेधन को जब्त कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

error: Content is protected !!