पीएम मोदी ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देश का मान और सम्मान बढ़ाया : बाबूलाल मरांडी
- बिहार के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के सनोखर हाईस्कूल के मैदान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा बोले
- कहां, आज बिहार के गांवों में बिजली है, सड़क है और पीने के लिए शुद्ध पानी है
KC NEWS। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देश का मान और सम्मान बढ़ाया है। कोरोना काल में मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में जो काम किए गए वह मिशाल हैं। वह गुरुवार को बिहार के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी पवन कुमार यादव के पक्ष में अयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के नेतृत्व में लिए गए निर्णय और इसको लेकर किए गए कार्य तीन तलाक, धारा 370 और जनधन योजना को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने जो काम किए हैं, वह अपने आप में पूर्ण हैं। आज बिहार के गांवों में बिजली है, सड़क है और पीने के लिए शुद्ध पानी है। इस दौरान उन्होंने राजद को कटघरे में खड़ा किया। सभा में पूर्व सांसद कामेश्वर चौपाल ने कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, कांग्रेसी वहां जाकर अपना पाप धोये। इस चुनावी सभा को राजीव पासवान, रामदेव हासदा, प्रफुल कुमार, पवन मिश्रा, ओमप्रकाश मंडल, शिव कुवेर सिंह, पवन चौधरी, सकलदेव मंडल, संजीव कुमार, ने भी संबोधित किया। इसकी अध्यक्षता अनुज दुबे की और संचालन कौशल किशोर मिश्रा ने किया।