November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

मतदानस्थल और बूथों पर  मूलभूत सुविधाएं मुक्कमल हों, कोताही पर कार्रवाई तय : डीएम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • देवरिया विधान सभा के उपचुनाव को लेकर डीएम ने विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक कर की तैयारी की समीक्षा

KC NEWS। देवरिया विधान सभा के उपचुनाव को लेकर कहीं कोई कसर न रहे, इसके मद्देनजर गुरुवार को डीएम अमित किशोर सख्त दिखे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर उन्होंने जिम्मेदारों को जहां पुचकारा, वहीं उन्हें किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। डीएम गुरुवार को विकास भवन के गांधी सभागार में उपचुनाव की तैयारी और अबतक के किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान स्थल और बूथों पर आवश्यक  मूलभूत सुविधाएं मुक्कमल होनी चाहिए। मतदान स्थल तक जाने वाले रास्ते, बूथों पर पेय-जल, बिजली, शौचालय जैसी मूल सुविधाएं, बूथों पर साफ-सफाई की ठीक से व्यवस्था होनी चाहिए। वोटिंग कार्य से पहले समय रहते जिम्मेदार अफसर अपने-अपने क्षेत्र के मतदान स्थल और बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर लें। जहां जो कमी हो, उसे समय रहते ठीक करा लें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी तरह की कोई काेताही नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अफसरों की जिम्मेदारी तय कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी और बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता इसे सुनिश्चत कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, रिटर्निंग आफिसर/एसडीएम सदर सौरभ सिंह, अधीक्षण अभियंता विधुत एसजी श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश, बीएसए सन्तोष कुमार राय, संबंधित ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव सहित अन्य जिम्मेदार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!