April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार की जनता के पास रोजगार नहीं है, किसानों के पास कुछ नहीं बचा और मजदूर भूखाें मर रहे हैं : राहुल गांधी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के चुनावी प्रचार अभियान में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी शुक्रवार को बिहार दौरे पर थे
  • गया के बाद भागलपुर के कहलगांव विधानसभा के एसवीवी कालेज ग्राउंड में चुनावी सभा में राहुल ने कहा-नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने गांव को भी खत्म कर दिया है और शहर को भी
  • राहुल ने अपने भाषण में केंद्र और बिहार की सरकार पर तो निशाना साधा ही, मीडिया को भी घेरा, कहा- आजकल टीवी पर हमेशा नरेंद्र मोदी को ही दिखाया जाता है

KC NEWS। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के चुनावी प्रचार अभियान में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी शुक्रवार को बिहार दौरे पर थे। राहुल गांधी ने गया के हिसुंआ और भागलपुर के कहलगांव विधानसभा के एसवीवी कालेज ग्राउंड में चुनावी सभा काे संबोधित किया। राहुल गांधी के भाषण के केंद्र में भी किसान, गांव, गरीब, मजदूर और युवा ही रहे। कहलगांव में राहुल ने कहा कि देश में पिछले छह साल से मोदी की सरकार है। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है। दोनों नेताओं ने बिहार को बदलने का वादा किया था, लेकिन ये नहीं बताया कि कैसे बदलेंगे और जो नया हिंदुस्तान बनेगा, वो कैसा होगा। एनडीए कुछ भी कर लें, ये देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता। यूपीए की सरकार में अर्थव्यस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी। एक तरफ मनरेगा, तो दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू अर्बन मिशन था। कहा कि एक तरफ हमने गांवों को मनरेगा दिया, तो दूसरी तरफ किसानों का कर्ज माफ किया। गांवों के साथ शहरी विकास पर बल देते हुए कहा कि यदि हमें शहर का विकास करना है, तो गांवों की रक्षा करनी होगी। क्योंकि दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने गांव को भी खत्म कर दिया है और शहर को भी।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में केंद्र और बिहार की सरकार पर तो निशाना साधा ही, मीडिया को भी घेरा। कहा कि आजकल टीवी पर हमेशा नरेंद्र मोदी को ही दिखाया जाता है। यदि मोदी जी कहीं सभा कर रहें हों तो केवल वही दिखते हैं, कोई दूसरी पार्टी नहीं। न कांग्रेस, न राहुल गांधी और न ही तेजस्वी यादव, केवल नरेंद्र मोदी ही दिखते हैं। सवाल है नरेंद्र मोदी को 24 घंटे टीवी पर डालता कौन है…तर्क दिया किनरेंद्र मोदी छोटे व्यापारियों को खत्म करते हैं, उनका पैसा लूटते हैं और तीन चार उद्योगपतियों को वह पैसा मिल जाता है और यही नरेंद्र मोदी का चेहरा 24 घंटे आपको दिखवाने का काम करते हैं। बिहार में किसानों को धान का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा। छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये क्विंटल मिल रहा है, लेकिन ये टीवी पर नहीं दिखता है। किसानों की हजारों एकड़ जमीन छीनी जा रही है, लेकिन ये टीवी पर नहीं दिखता है। सच्चाई से कोई नहीं भाग सकता, सच्चाई ये है कि बिहार की जनता के पास रोजगार नहीं है, सच्चाई ये है कि बिहार के किसानों के पास कुछ नहीं बचा, सच्चाई ये है कि बिहार का मजदूर भूखाें मर रहे हैं। ये चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस धर्म और जाति नहीं देखती, केवल हिंदुस्तानी देखती है। बिहार में सरकार बनेगी तो सबकी सरकार बनेगी।

राहुल ने ग्राउंड में जुटी जनता से पूछा…नोटबंदी याद है या भूल गए…
उन्होंने ग्राउंड में जुटी जनता से पूछा कि नोटबंदी याद है या भूल गए…भीड़ से  आवाज आई, याद है। इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किसानों ने अपनी गाढ़ी पसीने की कमाई बैंक में डालने के लिए लाइन में लग गए। कहा कि किसान भोले हैं, वो समझते नहीं है। मोदी ने किसानों को तो कोई राहत नहीं दी, लेकिन अपने अमीर दोस्तों का 3 लाख 50 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए। इस सरकार ने दो कुल्हाड़ियां मारीं। पहली कुल्हाड़ी नोटबंदी और दूसरी जीएसटी। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में मोदी सरकार पूरी तरह नाकारा घोषित हुई। जब इस महामारी का भारत में संक्रमण शुरू हुआ, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि महज 22 दिन में कोरोना को भगा देंगे और उन्होंने इसके लिए थाली बजवाई और मोबाइल की लाइटें जलवाई।  जब कोरोना आया, तो बिहार के मजदूर देश के दूसरे राज्यों में देश का विकास करने के लिए काम कर रहे थे। कहा कि जिस तरह लद्दाख में बिहारी सैनिक सीमा की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा चुके हैं, वैसे ही बिहार के मजदूर दूसरे राज्यों में काम कर रहे थे। नरेंद्र मोदी ने इन मजदूरों को एक दिन का भी मौका नहीं दिया। एक शाम सीधे घोषणा कर दी कि पूरे देश में हम लॉकडाउन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!