नीतीश कुमार थक चुके हैं, अब उनसे सत्ता नहीं संभाली जा रही है, इसलिए बिहार की सत्ता अब युवा के हाथ में सौंपने का समय आ गया है : भूपेश बघेल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के चुनावी दौरे पर शनिवार को बिहार पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शुभानंद मुकेश के समर्थन में गोराडीह ब्लॉक में चुनावी सभा को किया संबोधित
KC NEWS। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के चुनावी दौरे पर शनिवार को बिहार पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं, अब उनसे बिहार की सत्ता नहीं संभाली जा रही है। इसलिए बिहार की सत्ता अब युवा के हाथ में सौंपने का समय आ गया है। करीब 40 लाख मजदूर ऐसे हैं, जो बिहार से बाहर काम करते थे। वे काेरोना काल में लगे लॉक डाउन के चलते बिहार वापस लौट गए, लेकिन बिहार सरकार ने उन मजदूरों के लिए कोई भी काम नहीं किया। वह शनिवार को बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार शुभानंद मुकेश के समर्थन में गोराडीह ब्लॉक क्षेत्र स्थित माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा-गरीबों और किसानों के लिए नहीं, पूंजीपतियों की भलाई के लिए है एनडीए की सरकार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार गरीबों और किसानों की भलाई के लिए नहीं, बल्कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों की भलाई के लिए है। करोना काल में किसानों और मजदूरों का पैसा जहां खत्म होते जा रहा है, वहीं अदानी-अंबानी का पैसा दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है। कृषि बिल पर कहा कि सरकार कहती है कि यह किसानों की भलाई के लिए है, लेकिन यह बिल केवल पूंजीपतियों की भलाई के लिए बनाया गया है। इसके माध्यम से किसानों को अपने ही खेत में मजदूर बनाने की योजना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में 2200 रुपए प्रति कुंटल धान खरीदा जाता है और बिहार के किसानों को 1200 रुपए प्रति कुंटल में धान बेचना पड़ रहा है। कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है, जहां गोबर भी 2 प्रति किलो सरकार खरीद रही है, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। छत्तीसगढ़ में जिस किसान के पास 4 गाय हैं, वह गोबर बेचकर भी 20 से 25 हजार रुपए प्रति माह कमा रहा है।
मुझे एक मौका दें, मैं कारखाना लगवा कर लोगों को रोजगार मुहैया कराउंगा : शुभानंद मुकेश
इसके पूर्व जनता की अदालत में महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार शुभानंद मुकेश ने कहा कि एक बार मुझे मौका दीजिए, मैं क्षेत्र के विकास के लिए काम करुंगा। यहां कारखाना लगवा कर लोगों को रोजगार मुहैया कराउंगा। इस चुनावी सभा की की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने किया। सभा को पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल यादव, मुखिया विजय मंडल, चंदन लाल, राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद, तनवीर हसन, गौतम सिंह ने भी संबोधित किया।