November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सृजन जैसे बिहार में 7 घोटाले हुए, 30 हजार करोड़ का बंदरबाट और भ्रष्टाचार हुआ, 15 साल में नीतीश की सरकार एक भी घोटालेबाज या आरोपियों को सजा नहीं दिला सकी : तेजस्वी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को बिहार के भागलपुर दौरे में नीतीश सरकार को घोटाले में घेरा
  • तेजस्वी ने चुनावी मैदान में उतरे महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया
  • कहा- 15 साल में नीतीश सरकार ने कोई रोजगार नहीं दिया, बिहार में कोई कारखाने नहीं लगवाए
  • गरीबी और भुखमरी के साथ पलायन बढ़ा, बेरोजगारी बढ़ी, यहां शिक्षा व्यवस्था चौपट है और अस्पताल बदहाल हैं

KC NEWS। राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने भागलपुर दौरे में नीतीश सरकार को घोटाले में घेरा। कहा कि  भागलपुर में सबसे बड़ा घोटाला सृजन घोटाला हुआ। घोटालेबाज सरकारी खजाने का 33 सौ करोड़ रुपए डकार गए। इस महाघोटाले के आरोपियों का अबतक पता नहीं है। उन्होंने कहा कि सृजन जैसे बिहार में 7 घोटाले हुए। 30 हजार करोड़ रुपए का बंदरबाट और भ्रष्टाचार हुआ। पर 15 साल में नीतीश कुमार की सरकार एक भी घोटालेबाज या आरोपियों को सजा तक नहीं दिला सकी। बल्कि संरक्षण देने का काम किया है। कोई रोजगार नहीं दिया, कोई कारखाने नहीं लगवाए। इस सरकार में सिर्फ गरीबी, भुखमरी, पलायन, बेरोजगारी बढ़ी है। शिक्षा व्यवस्था चौपट है,अस्पतालों की स्थिति बदहाल है। तेजस्वी सोमवार को अपने चुनावी दौरे में भागलपुर जिले में पहुंचे थे। यहां उन्होंने चुनावी मैदान में उतरे महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में दो चुनावी सभा को संबोधित किया। पहली सभा उन्होंने नाथनगर विधानसभा चुनाव लड़ रहे अली असरफ सिद्दीकी के समर्थन में जरलाही मैदान में की और दूसरी सभा उन्होंने भागलपुर विधानसभा सदर सिट से महागठबंध से चुनावी मैदान में उतरे सीटिंग विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा के समर्थन में सीटीएस चर्च मैदान में चुनावी सभा की। दोनों सभाओं में तेजस्वी के एजेंडे में नीतीश कुमार रहे।

सीटीएस मैदान में तेजस्वी यादव को बुके देकर स्वागत करते महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार अजित शर्मा।

अपनी दोनों सभाओं में तेजस्वी ने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं, जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं

अपनी दोनों सभाओं में तेजस्वी ने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं, जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं। हम नौजवान हैं, नई सोच के साथ नया बिहार बनाना चाहते हैं। किसान, मजदूर, नौजवान, बेरोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, बेहतर करना चाहते हैं, ताकि बिहार के नौजवानों का भविष्य सुधरे और सुरक्षित हो। हम सभी जाति-धर्म के हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहते हैं। नवरात्र में कलश बिठाया और नया बिहार बनाने का संकल्प लिया। मैंने यह संकल्प लिया है कि मुख्यमंत्री बनते ही पहली मंत्रिमंडल की बैठक में पहली कलम से 10 लाख सरकारी नौकरी देने काम करेंगे। इसके अलावे कल-कारखाने लगाकर बेरोजगारी दूर की जाएगी। बजट के 2 लाख 13 हजार करोड़ के 40 फीसदी भी नीतीश कुमार खर्च नहीं कर पाते। इस हिसाब से हमारे पास पैसा बहुत है। लालू यादव के समय में विक्रमशिला सेतु का शिलान्यास हुआ और 2001 में राबड़ी जी ने उदघाटन किया। 18 साल बीतने के बावजूद विक्रमशिला पुल अबतक खड़ा है। लेकिन नीतीश कुमार के पुल उद्घाटन के दिन ही ढह जा रहे हैं, बांध को चुहा कुतर देते हैं। थाने में जब्त शराब भी चूहे पी जा रहे हैं। आज हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है। लोगों को थाना या ब्लॉक में बिना चढावे का कोई काम नहीं हो रहा है।

तेजस्वी का स्वागत करते महागठबंधन के कार्यकर्ता।

तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार बनी तो परीक्षा शुल्क माफ किया जाएगा और केंद्र तक जाने का खर्च भी मिलेगा

उधर, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जरलाही मैदान में तेजस्वी ने कहा कि 10 तारीख से सबको रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा, क्योंकि नीतीश कुमार की विदाई तय है। हमारी सरकार बनी तो परीक्षा शुल्क माफ किया जाएगा, परीक्षा केंद्र तक जाने का खर्च भी मिलेगा।कृषि ऋण माफ करेंगे। जीविका दीदी और आगंबाड़ी को नियमित व दोगुना मानदेय देंगे। नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के उपचुनाव में हम सभी जगह से जिते, लेकिन यहां प्रशासन की नाइंसफी की वजह से राबिया खातून को हरा दिया गया।

error: Content is protected !!