फ्रेशर कोर्स के बाद प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण-पत्र
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- जनपद के थानों के पुलिसकर्मियों के डायल 112 में नियुक्त होने पर 28 अप्रशिक्षित कर्मियों को मिली विभिन्न तकनीकों की ट्रेनिंग
KC NEWS। यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित फ्रेशर कोर्स के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। सफल प्रशिक्षणार्थियों को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने प्रमाण-पत्र देकर, जहां मान बढ़ाया, वहीं सभी को ली गई ट्रेनिंग का उपयोग समाज की भालाई के लिए करने का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 विजय प्रकाश यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचंद्र पांडेय, पीआरओ नवीन चौधरी सहित अन्य पुलिस अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे। बताया कि 05 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर 2020 तक जनपद के थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों के डायल 112 में नियुक्त होने के उपरांत 28 अप्रशिक्षित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों से अपडेट कराया गया। बताया गया कि मानव मूल्य, एसओएस संचार, बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, एमडीटी कार्यप्रणाली, जीआईएस और पीओआई घटना के प्रकार, एटीआर व डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, एचआरएमएस, यातायात के नियम, प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।