April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कच्ची शराब बनाने के सामान के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक व्यक्ति

  • एसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान में गौरीबाजार प्रभारी निरीक्षक ने की कार्रवाई
  • अल्पाजोलम की 25 अवैध टेबलेट और  70 ग्राम नशीला पाउडर पुलिस ने किया बरामद

KC NEWS। यूपी के देवरिया जनपद के एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र के निर्देश पर जनपद की पुलिस ने मंगलवार को चलाए गए अभियान के तहत कई कार्रवाई की। इस क्रम पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी कर अल्पाजोलम की 25 अवैध टेबलेट,  70 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति पन्ने लाल पुत्र हेमराज को गिरफ्तार करने में भी कामयाब हो गई, जो गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमेल गांव का रहने वाला है। खबर है गौरीबाजार प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र के भम्रण पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक ने दलबल के साथ गौरीबाजार थाना क्षेत्र के इन्दुपुर मेलहिया बाग पीपल के वृक्ष के पास पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पुलिस को उक्त कामयाबी मिली। पुलिस के मुताबिक बरामद उक्त सामान का इस्तेमाल कच्ची शराब के लिए किया जाना था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने उक्त बात कबूला है।

रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जाचं कर तलाशी ली

उधर, जनपद की पुलिस ने चलाए गए अभियान के तहत 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 24 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की। शातिर अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियाने के तहत पुलिस ने रोको-टोको अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों की जाचं की और तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग में 228 वाहनों से 219600 रुपए का ई-चालान काटा।

error: Content is protected !!