April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डाक मत पत्र से बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना पाॅजिटिव मरीज देंगे वोट


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • 27 व 28 अक्टूबर को वैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराए जाने के दिए गए निर्देश

KC NEWS। यूपी में विधानसभा के हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर देवरिया जनपद की देवरिया विधानसभा की सदर सिट पर 3 नवंबर को होने वाली वाटिंग को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। उप चुनाव को  लेकर चुनाव आयोग की जारी गाइड के मुताबिक प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। रिटर्निंग आफिसर सह उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ सिंह ने बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड-19 के मरीजों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जारी चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक डाक मतपत्र से वोटिंग करने की जानकारी देते हुए इसके लिए गठित मतदान टीम को सोमवार को विकास भवन गांधी सभागार में प्रशिक्षित किया।

इस दौरान उन्होंने मतदान टीम को बताया कि अपने-अपने तैनाती बूथ के अनुसार ऐसे चिह्नत मतदाताओं से सम्पर्क कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किए जाने के संबंध में उन्हें अवगत करा 27 व 28 अक्टूबर को उन मतदाताओं को डाक मतपत्र उपलब्ध कराते हुए उनका मतदान सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया कि सम्पर्क के दौरान इन मतदाताओं से संबंधित सूचना/सूची को बीएलओ को भी अवगत कराएं जाएं।  उन्होंने राजनैतिक दलों को अवगत कराते हुए बताया कि 80 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग, दिव्यांग व कोविड-19 के पाॅजिटिव मरीजों को मतदान किए जाने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से उन्हे वोट डालने की सुविधा अनुमन्य की गयी है। वे डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मत डाल सकेंगे। मतदाता डाक मत पत्र को गोपनीयता पूवर्क सील कर उसे उपलब्ध कराएंगे, जिसे सुरक्षित रखा जाएगा। यह भी अवगत कराया कि ईवीएम पैकिंग का कार्य निर्वाचन कार्यालय में चल रहा है। इच्छुक प्रतिनिधि/प्रत्याशी इस कार्य का यदि अवलोकन करना चाहें तो वे कर सकते हैं।

डाक पत्रों से मतदान कराने के लिए 21 टीमें आज और कल कराएंगी वोटिंग
डाक मत पत्र प्रभारी डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी ने बताया कि टीम ऐसे मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें इस तरह से मतदान करने की जानकारी देगी। सोमवार को इस कार्य के लिए 21 टीमों को लगाया गया है। प्रत्येक टीम में 3 कर्मी है, जिसमें पंचायत सचिव व अध्यापक सम्मिलित किए गए हैं, उन्हें उनके ही क्षेत्रों में भेजा गया है। 27 व 28 अक्टूबर को बुजुर्ग, दिव्यांग व कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराएंगे। यह मतदान अत्यन्त ही गोपनीय होगा। इसके लिए सुरक्षा के भी इन्तजाम किए गए हैं।

error: Content is protected !!