बिहार के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों से लड़ रहे 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने को 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता वोटिंग के लिए तैयार
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को, तैयारी पूरी, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शाम 6 बजे तक रहेगा जारी
- आयोग ने जारी की मतदाताओं की फाइनल सूची, इसमें 11276396 पुरुष और 10129101 महिला मतदाता शामिल
KC NEWS। तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के पहले चरण में 28 अक्टूबर यानी बुधवार को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की जारी गाइड लाइन के मुताबिक मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार की सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। बिहार के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता 71 विधानसभा सीटों से लड़ रहे 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने को तैयार हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की फाइनल सूची जारी कर दी है, जिसमें 11276396 पुरुष और 10129101 महिला मतदाता शामिल हैं। इनमें 599 ट्रांसजेंडरों के भी नाम हैं। कोरोना काल को लेकर जारी सरकारी सर्कलुर के मुताबिक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया।
बिहार विधानसभा-2020 : पहले चरण के लिए इन 71 सीटों पर होगी वाेटिंग
28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा-2020 के लिए पहले चरण के लिए जिन 71 सीटों पर होगी वाेटिंग उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकमा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई सीट शामिल है, जहां पर पहले चरण की वोटिंग होगी। इन सीटों के लिए आयोग ने अति प्रौढ़ और दिव्यांग श्रेणी के लोगों को पोस्टल मतपत्रों से मतदान का अधिकार दिया है।
जानें बिहार के इन जिलों में कितने वोटर
प्रथम चरण के मतदान में वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। भागलपुर में 658551, बांका में 1412045, मुंगेर में 976866, लखीसराय में 704340, शेखपुरा में 482056, पटना में 1479285, भोजपुर में 2118504, बक्सर में 1264582, भभुआ में 1139873, रोहतास में 2187011, अरवल में 504805, जहानाबाद में 799061, औरंगाबाद में 1814290, गया में 2449230, नवादा में 1730159 और जमुई में 1185438 मतदाता इस बार मतदान करेंगे।
जानें किन चरणों में कितने जिलों और कितने सीटों के लिए पड़ेंगे वोट
पहला चरण में 28 अक्टूबर को बिहार के 16 जिलों में 71 सीट, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों और तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों के लिए वाटिंग होगी। 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।