November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतदाता निर्भीक होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग : डीएम

  • यूपी के देवरिया विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 8 जोन और 48 सेक्टर में बंटा क्षेत्र, मजिस्ट्रेट तैनात
  • 3 नवंबर को 3 लाख 36 हजार 5 सौ 65 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का प्रयोग

KC NEWS। यूपी के देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने कहा कि 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 36 हजार 5 सौ 65 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इसमें 182251 पुरुष और 154302 महिला मतदाता और 12 अन्य मतदाता अपने शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शान्तिपूर्वक, सकुशल और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र को 8 जोन और 48 सेक्टर  में बांटकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही 33 माइक्रो आबजर्वर और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। उन्हों कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मतदाता निर्भीक होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

बताया कि दिवरिया विधानसभा क्षेत्र में 184 मतदान केन्द्र और 487 बूथ बनाए गए हैं। मतदेय स्थल पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प सहित सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्धत रहेंगी। मतदान कार्य के निष्पादन के लिए रिजर्व सहित कुल 2144 मतदान कार्मी लगाए गए हैं। इसके लिये 536 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी व 3 मतदान अधिकारी सहित कुल 4 कर्मी शामिल किए गए हैं। मतदान स्थल 487 के सापेक्ष 682 इवीएम और 731 वीवीपैट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

चुनाव कार्य से जुडे सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्य और आचरण में बरतें पूरी निष्पक्षता : डीएम

डीएम ने चुनाव कार्य से जुडे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अपने कार्य और आचरण में पूरी निष्पक्षता बरतने का निर्देश दिया है। कहा कि वे इस चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराना है। यह भी कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे समयबद्धता के साथ पूरी सजगता व तत्परता के साथ निर्वहन करना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरती जाएगी, ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने वोटरों से की अपील, कहा-एक-एक मत अमूल्य है, जो लोकतंत्र की मजबूती का आधार है

डीएम ने मतदाताओं से अपली किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 3 नवंबर को अपने बूथों पर जाकर अवश्य ही मतदान करें। एक-एक मत अमूल्य है, जो लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे बिना किसी के दबाव में आए निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यदि कोई डराए, धमकाए या प्रलोभन दे, तो तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को दें। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन से  निर्वाचन की सुचिता बनाए रखने की अपील की है।

error: Content is protected !!