April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आरआरएफ कंपनी फोर्स के साथ डीएम और एसपी ने वाहनों से किया फ्लैग मार्च


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

KC NEWS। यूपी के देवरिया सीट पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर डीएम अमित किशोर और एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र ने मंगलवार को आरआरएफ कंपनी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। डीएम और एसपी ने वाहनों के काफिले के साथ सदर कोतवाली, महिला थाने की पुलिस और पुलिस लाइन फोर्स के साथ शहर के विभिन्न मुहल्लों में दस्तक दिया। इस दौरान यह काफिला शहर के टाउनहाल स्थित  सुभाष चैक से को-ऑपरेटिव चौक, स्टेशन रोड, अमर ज्योति, कोतवाली, न्यू काॅलोनी, खरजरवा, साकेतनगर, ट्यूबवेल काॅलोनी, पुलिस लाइन हरेते हुए रूद्रपुर मोड़ पहुंचा। यहां से फिर कतरारी चैराहा, अमेठी तिराहा, सीसी रोड, हनुमान मन्दिर, सुगर मील चैराहा, गोरखपुर ओबरब्रीज, पूरवा चैराहा होते हुए सोमनाथ मन्दिर पहंचा।  फिर यहां से बालाजी मन्दिर चौक, कसया रोड, सोनूघाट होकर फिर यह काफिला सीधे गौरीबाजार पहुंचा।

error: Content is protected !!