July 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में बनेगा स्ट्रांग रुम, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : डीएम

  • 3 नवंबर को मतदान के बाद पीठासीन अधिकारियों की निगहबानी में जमा किए जाएंगे पोल्ड इवीएम

KC NEWS। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बुधवार को बताया कि 337-देवरिया विधानसभा उप चुनाव  के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा। इसके पश्चात पोल्ड इवीएम को कड़ी सुरक्षा में जनपद मुख्यालय स्थित महाराजा अग्रसेन कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखा जाएगा। पीठासीन अधिकारियों की निगहबानी में जमा की जाएगी। मतगणना 10 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इवीएम हेतु स्ट्रांग रुम कक्ष संख्या 1,2,3, और 4 को बनाया गया है। मतगणना इस विद्यालय के हाल नम्बर 1 व 2 में होगी। इसके के लिए 15 टेबल लगाए जाएंगे। उनहोंने बतया कि  सभी प्रत्याशियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं को अवगत कराया गया है कि 3 नवंबर को वे स्ट्रान्ग रुम के सीलिंग के समय उपस्थित रहकर अपनी पहचान के लिए स्ट्रांग रुम के दरवाजे अथवा खिड़कियों पर अपनी सील लगा सकते हैं और मतगणना होने तक मतदान मशीनों के रखे जाने वाले स्थान की निगरानी के लिए अभिकर्ता तैनात कर सकते हैं। अभिकर्ता को स्ट्रांग रुम के सबसे बाहर की परिधि के बाहर रहने की अनुमति होगी। यहां पर छाया, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। यदि अभिकर्ता को स्ट्रांग रुम सीधे दृश्य न हो सके तो सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी। मानिटर पर अभिकर्ता देख सकते हैं। अभिकर्ता को नियमित अन्तराल पर आन्तरिक परिधि में भी ले जाया जायेगा, जहां पर वे स्ट्रांग रुम की सुरक्षा को देख सकेगें। निगरानी हेतु तैनात किए जाने वाले व्यक्ति को रिटर्निंग आफिसर से परिचय पत्र अनिवार्य रुप से प्राप्त करना होगा। 4 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे मतदाता रजिस्टर 17 ए व अन्य अभिलेखों की संवीक्षा के समय और मतगणना दिवस 10 नवंबर को सुबह 8 बजे स्ट्रांग रुम खोले जाने के समय भी निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थित रह सकेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थापित स्ट्रांग रुम की खिड़की व दरवाजे को प्रेक्षक, रिटर्निंग आफिसर, पुलिस अधीक्षक व अर्धसैनिक बल के अधिकारियों की उपस्थिति में शील्ड किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रांग रुम और मतगणना स्थल पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम रहेगा।

error: Content is protected !!