विधानसभा उप चुनाव को लेकर वीडियो निगरानी टीम गठित, तैनात किए गए अतिरिक्त अधिकारी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- डीएम ने दिए दिशा-निर्देश, कहा-टीम संवेदनशील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों, व्यय से संबंधित सभी घटनाओं की करेगी वीडियोग्राफी
KC NEWS। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अमित किशोर ने गुरुवार को 337-देवरिया विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव-2020 पर नजर रखने के लिए वीडियो निगरानी टीम का गठन किया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम में अतिरिक्त पदाधिकारियों की भी तैनाती की है। टीम देसही देवरिया सहायक विकास अधिकारी मुहम्मद शकील अहमद, सहायक विकास अधिकारी भाटपाररानी केदारनाथ कुशवाहा, सहायक विकास अधिकारी रुद्रपुर सुरेश कुमार मौर्या और सहायक विकास अधिकारी तरकुलवा मनोज कुमार शर्मा को शामिल किया गया है। डीएम ने बताया कि यह वीडियो निगरानी टीम निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों, व्यय से संबंधित सभी घटनाओं की वीडियोग्राफी करेगी। इसमें शूटिंग के प्रारम्भ में घटना का नाम और प्रकार, तारीख, स्थान और घटना का संचालन करने वाली पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली (वाॅयस मोड) में रिकार्ड होगा। टीम, वाहनों, घटनाओं, पोस्टरों, कट-आउट का इस तरह से वीडियो लेगी कि प्रत्येक वाहन का साक्ष्य, उसका निर्माण और रजिस्ट्रेशन संख्या, फर्नीचर की संख्या, रोस्ट्रम का आकार, बैनर, कट आउट आदि स्पष्ट दिखाई दे। ताकि व्यय का सही-सही अनुमान लगाया जा सके। यदि वाहन, रैली स्थल के बाहर पार्क किए गए हैं, तो जहां तक सम्भव हो, ड्राइवर और पैसेंजर का बयान भी रिकाॅर्ड करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम, भाषण और अन्य घटनाओं की भी रिाकार्डिंग करेगी, जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी टीम रिकार्डिंग के समय निर्धारित प्रारुप में एक संकेत पत्र तैयार करेगी। यह संकेत पत्र रिकाॅर्ड की गई सीडी के साथ वीडियो अवलोकन टीम को दी जाएगी। निगरानी टीम सहायक व्यय प्रेक्षक के पर्यवेक्षण में कार्य निष्पादन करेगी।