निष्पक्ष चुनाव कराने में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रेक्षक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षित किए गए माइक्रो आब्जर्वर
- माइक्रो आब्जर्वर को पढ़ाया गया निष्पक्ष चुनाव में उनकी भूमिका का पाठ
KC NEWS। देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागार में माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव में उनकी भूमिका का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान उन्हें उनकी जिम्मेदारियों काे बताया गया। भारत निर्वाचन आयोग ने नामित प्रेक्षक डीडी कपाड़िया कहा कि चुनाव कार्य को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में आप सब की महति भूमिका है। मतदान के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखेगें और हर हाल में बिना भेदभाव व पक्षपात के मतदान कार्य को सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका का निवर्हन करेंगे। इस मौके पर सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रक्रियाओं से आप सभी भलि-भांति अवगत रहे, ताकि मौके पर यदि कोई कठिनाई आए तो उसका अनुश्रवण कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आपको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे आयोग के निर्देशों के अनुरुप सम्पन्न कराएंगें, ताकि निर्वाचन का कार्य पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सके। मुख्य प्रशिक्षणकर्ता उप निदेशक बचत विजय नाथ मिश्रा ने सैंद्धान्तिक व प्रायोगिक रूप से इवीएम संचालन सहित मतदान की सभी प्रक्रियाओं को बारीकियों से बताया। इस दौरान एलडीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित सभी माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।