November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के कार्यों को समय से पूरा करें विभाग : मुख्य सचिव


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • मुख्य सचिव ने माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा, कहा-कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए मेले के लिए की जाएं सभी जरूरी व्यवस्थाएं
  • कहा-कल्पवासियों के लिए स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं
  • कहा-कल्पवासियों को अविरल और निर्मल जल उपलब्ध कराने के लिए किए जाएं सभी जरूरी उपाय

KC NEWS। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को माघ मेले के कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन कार्योें की स्वीकृति ली जानी हो, तद्विषयक कार्ययोजना के साथ सम्यक प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्रमुख सचिव, आवास को इस सम्बन्ध में एक परिपत्र सभी सम्बन्धित विभागों को भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए कोविड प्रोटोकाॅल के दृष्टिगत सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा आदि के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जाएं। कल्पवासियों को गंगा जी का अविरल और निर्मल जल उपलब्ध कराने के लिए भी समय से सभी जरूरी उपाय अभी से सुनिश्चित कर लिए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन धार्मिक और कल्पवासी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बात कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजेशन आदि के बारे में जागरूक करें और कल्पवास के लिए आने वाले लोगों को जागरूक करने में उनका सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जानी हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, सिंचाई पर्यावरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल निगम, गृह, पर्यटन सहित सम्बन्धित विभागों को अपनी-अपनी कार्ययोजना सहित सम्यक प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने तथा माघ मेले के लिए सभी जरूरी कार्यों को समय से शुरू कराकर मेला प्रारंभ होने से पूर्व उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रयागराज के मण्डल व जिला प्रशासन के अधिकारीग उपस्थित थे। संचालन प्रमुख सचिव आवास व नगर विकास दीपक कुमार ने किया।

वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी प्रयागराज ने तैयारियों की दीं जानकारी
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी प्रयागराज ने माघ मेले के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जायेंगी और इसमें पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जायेगी। धार्मिक संस्थाओं से निरन्तर सम्पर्क में रहकर वार्ता की जा रही है और उनका पूरा सहयोग लिया जायेगा। जिलाधिकारी प्रयागराज ने बताया कि इस बार 538.34 हेक्टेयर में माघ मेला प्रस्तावित है, जिसमें 04 सेक्टर होंगे। मुख्य स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसन्त पंचमी, 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 11 मार्च, 2021 को महा शिवरात्रि का है। मेले में लोक निर्माण विभाग द्वारा पान्टून ब्रिज, चेकर्ड प्लेट पाथवे, साइनेज का कार्य, जल निगम द्वारा पेयजल व ड्रेनेज सम्बन्धी कार्य, पाॅवर कारपोरेशन द्वारा सबस्टेशन, विद्युत लाइनों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट्स व माघ मेले के शिविरों में विद्युत कनेक्शन आदि के कार्य, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के दृष्टिगत सभी जरूरी व्यवस्थाएं हाॅस्पिटल्स, डाॅक्टर्स एण्ड पैरामेडिकल की तैनाती, एम्बुलेन्स की व्यवस्था व सैनीटेशन के समस्त कार्य सिंचाई विभाग द्वारा रिवर ड्रेजिंग एवं जेटी का निर्माण तथा गंगा पाॅल्यूशन कन्ट्रोल यूनिट द्वारा सीवर की टेपिंग, एसटीपी आदि के कार्य किये जाएंगे।

error: Content is protected !!