April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

युवाओं के लिए कुछ भी असंभन नहीं, वह अपने कठिन परिश्रम के बल पर असंभव को भी संभव बनाने में माहिर हैं : शिवेन्द्र कुमार मिश्र

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की ओर आयोजित मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित की गई नीट की सफल छात्रा शिवप्रभा त्रिपाठी 

KC NEWS। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि युवाओं के लिए कुछ भी असंभन नहीं है, वह अपने कठिन परिश्रम के बल पर असंभव को भी संम्भव बनाने में माहिर हैं। युवा राष्ट्र की रीढ हैं। मौका था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सतत परिश्रम से ही बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सकता है। युवाओं को स्वच्छता, पेयजल, पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने चाहिए। एक सफल अभ्यर्थी अपने पूरे परिवार के सहयोग से ही सफल होता है, इसलिये पूरे परिवार का सम्मान होना चाहिए। इससे पहले उन्होंने नेशनल इबिलिटी कम ऐन्ट्रेन्स टेस्ट (नीट) परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शिवप्रभा त्रिपाठी काे सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता पिता भी शामिल हुए। अपने बच्चों को न्यायाधीश के हाथों सम्मानित होते देख वह अभिभूत हो गए। उन्होंने माता-पिता नाना को भी सम्मानित किया। इस मौके पर न्यायाधीश ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में माता कंचन त्रिपाठी, पिता श्रीप्रकाश त्रिपाठी, नाना देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष गर्वन्मेट पेशेन्र्स एशोसिएशन, बहन राजेश्वरी त्रिपाठी, साल्वी त्रिपाठी, अधिवक्ता एशोसिएशन बार पूर्व मंत्री प्रेम नरायण मणि, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा, अधिवक्ताराघवेन्द्र बघेल, डॉ. दिवाकर प्रसाद त्रिपाठी, नरसिंह, हनुमान तिवारी सहित उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!