October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मतदान पार्टियों का रेन्डमाइजेशन कार्य संपन्न, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

KC NEWS। देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर रविवार को मतदान पार्टियों की रेन्डमाइजेशन का कार्य एनआईसी में सम्पन्न हुआ। इसी के आधार पर 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक डीडी कपाडिया, जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन मौजूद रहे। बताया गया कि 2 नवंबर की सुबह 7 बजे से राजकीय इंटर कालेज परिसर से विधानसभा उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टियां रवाना की जाएंगी। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ. आलोक पाण्डेय, बीएसए सन्तोष कुमार राय, डिप्टी सीएमओ वीपी सिंह, डीआईओ एनआईसी कृष्णानंद यादव, सहायक रिटर्निंग आफिसर कृष्णकान्त राय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय उपस्थित रहे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!