ऊर्जा मंत्री ने साइकिल से बिजली घरों का किया निरीक्षण, कहा-कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर जाएं और घंटी बजा उन्हें बताएं, बिजली काटना कोई विकल्प नहीं

- ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने लखनऊ के जानकीपुरम-6 और अहिबरनपुर उपकेंद्र का किया दौरा
- मोहल्लों के लोगों से लिया फीडबैक, सस्ती बिजली और बढ़ते घाटे को कम करने के लिए बकायेदारों के घरों में दी दस्तक
- ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से की अपील, कहा-समय से बिल चुकाएं, तो सस्ती बिजली देने का रास्ता साफ होगा
KC NEWS। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को साइकिल से राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर 6 और सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से फीडबैक लिया और साथ ही बकाएदार उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल भी जमा कर दिए। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता से अपील की कि समय पर बिल दें, आपकी यह कोशिश न केवल घाटे में चल रहे बिजली विभाग को उबारेगी बल्कि ऐसा होने से सस्ती बिजली देने का भी रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के हर घर-घर में बिजली पहुंचाई है। आने वाला दशक प्रदेश को 24 घंटे बिजली की सुविधा देने वाला है। इस दौरान उन्होंने बिजली कर्मियों से कहा कि वे बकायेदार उपभोक्ताओं के घर जाएं और उनके घर की घंटी बजाएं और उन्हें बताएं। घर की बिजली काटना कोई सुविधाजनक विकल्प नहीं है।
डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने की अपील
ऊर्जा मंत्री पहले जानकीपुरम सेक्टर 6 बिजलीघर पहुंचे। वहां कमियों को सुधारने के निर्देश के साथ ही अफसरों को नियमित पेट्रोलिंग करने और उपभोक्ताओं से संवाद कर कर उनके फीडबैक के आधार पर सिस्टम को ठीक करने का निर्देश दिया। साइकिल से जानकीपुरम सेक्टर 6 में घूमें, वहां उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि सभी समय से बिजली का बिल जमा करें। लोगों से व्यवस्था की दिक्कतों और उनमें सुधार को लेकर बात की। लोगों से डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने की अपील की। इसके बाद वह सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर बिजलीघर पहुंचे। वहां सभी कार्मिकों को साइकिल से पेट्रोलिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह जरूरी है। साइकिलिंग अच्छे स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए बेहतर है।