10 नवंबर बताएगा राजनीतिक दलों के भरोसे पर कितना खरा उतरे ब्राम्हण, क्योंकि चार ब्राम्हणों में एक गैर ब्राम्हण बागी उम्मीदवार ने दी दमदार टक्कर
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
337-देवरिया विधानसभा उप चुनाव
- कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 3 लाख 36 हजार 5 सौ 65 मतदाताओं में 51.05 फीसदी ने की वोटिंग
- यूपी में विधानसभा की सात सीटों पर संपन्न हुए उप चुनाव में देवरिया विधानसभा की सीट पर मुकाबला दिलचस्प
- चार ब्राम्हणों में एक गैर ब्राम्हण बागी की दमदार उम्मीदवारी ने चौकाने वाले रिजल्ट के दिए संकेत, 10 को होगी काउंटिंग
KCNEWS। यूपी में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उप चुनाव में 337-देवरिया विधानसभा की सीट पर मुकाबला दिलचस्प है। 3 नवंबर मंगलवार को कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्ण तरिके से मतदान संपन्न हो गया। संपन्न हुए इस चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 36 हजार 5 सौ 65 मतदाताओं में 51.05 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस सीट से चुनाव लड़ रहे भाजापा से सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, सपा से ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी, बसपा से अभय नाथ त्रिपाठी और कांग्रेस से मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी और बागी प्रत्याशी के रूप में स्व. विधायक जनमेजय सिंह के पुत्र अजय सिंह उर्फ पिंटू सहित अन्य प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ई-वीएम में बंद कर दिया। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। चाैकाने वाले परिणाम आ सकते हैं। देखना है कि राजनीतिक दलों के भरोसे पर ब्राम्हण कैंडिडेट कितना खरा उतरते हैं। क्योंकि चार ब्राम्हणों में एक गैर ब्राम्हण बागी की दमदार उम्मीदवारी भी मायने रखती है। चुनाव के संपन्न होने के बाद पोलिंग परसेंटेज 51.05 फीसदी को देखते हुए गांव-गलि मोहल्ले और नुक्कड़ पर यह र्चचा शुमार रही कि बागी उम्मीदवार के खाते में जो भी वोट जाएगा, वह भाजपा की ही होगा। ऐसे में सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने कैडर और परंपरागत वोटों को समेटने के साथ-साथ यदि ब्राम्हण वोटरों में मजबूत सेंधमारी करने में कामयाब हुए होंगे तो भाजपा को कड़ा मुकाबला का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि पोलिंग परसेंटेज कम होने का अधिकतम नुकसान भाजपा ही खाते में जाएगा।
शांतिपूर्ण मतदान को बूथों पर दौड़ता रहा मण्डलायुक्त, डीआईजी सहित अफसरों का काफिला
शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर, डीआईजी राजेश मोदक, जिला निर्वाचन अधिकारी यह डीएम अमित किशोर, एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र, सामान्य प्रेक्षक डीडी कपाडिया, व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन ने पूरे दिन विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेते रहे। इस दौरान पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने काराने को लेकर बूथों पर तैनात मतदान कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश देते रहे। सभी बूथों पर कोविड-19 के प्राविधानों का पालन कराया गया। बूथों पर कोविड हेल्पडेस्क की टीम इसकी निगरानी करती रही। बूथ पर पहुंचे मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग से उनका टैंपरेचर चेक करने के बाद उनके हाथ सैनिटाइज कर मास्क व ग्लब्स दिए गए। इसके बाद उन्हें बूथे के अंदर इंट्री दी गई। मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर, डीआईजी राजेश मोदक चन्द्र शेखर इंटर काॅलेज गौरी बाजार व देवगांव में स्थापित बूथ पर मतदान कार्यों का जायजा लिया और वहां कोविड हेल्प डेस्क पर अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराई। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए उपलब्ध सामग्रियों में मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर को भी चेक किया।
टाउनहाल स्थित बूथ पर डीएम ने पहले कराई थर्मल स्क्रीनिंग, फिर दिया वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम किशोर ने टाउनहाल परिसर स्थित विद्यालय में बने बूथ पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराई, फिर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उनका काफिला जिला पंचायत परिसर में स्थापित बूथ, एसएसबीएल इंटर काॅलेज, सिरजम, देवगांव, काला वन, पथरहट, रामनाथ देवरिया सहित अनेकों बूथों पर पहुंचा। जहां उन्होंने मतदान कार्यों का जायजा लिया। साथ में एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र भी रहे। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारियों सहित चुनाव कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता से करने का निर्देश दिया। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर निगरानी करने और वोटिंग के दौरान आने वाली लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने को कहा।
स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का डीएम-एसपी ने जायजा, कड़ी सुरक्षा में देर रात तक जमा किए गए पोल्ड ई-वीएम
चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार देर शाम डीएम और एसपी ने महाराजा अग्रसेन कालेज ऑफ कामर्स में स्थापित स्ट्रांग रूम में ई-वीएम जमा करने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा के किए गए इंतजाम को देखा। ई-वीएम जमा करने के लिए 25 काउंटर बनाए गए थे, जहां चुनाव संपन्न होने के बाद पीठासीन पदाधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा में देर रात तक पोल्ड ई-वीएम जमा कराया। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर डीएम व एसपी ने जनता के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए चुनाव कार्य में जुटे हुए सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
बूथों पर महिला और युवा वोटरों के साथ बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह
मंगलवार की सुबह तय समय 7 बजे मतदान कार्य शुरू गया, जो अपने निर्धारित समय तक चले। शहर से लेकर गांव तक में वोटिंग को लेकर मतदातओं में उत्साह दिखा। महिला और युवा वोटरों के साथ बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान में हिस्सेदारी दिखाई। वोटिंग को लेकर पुरुषों की अपपेक्षा महिलाओं और युवतियों में जहां उत्साह दिखा, वहीं पहली बार वोट देने वाले युवा और युवतियों में वोट देने को लेकर खासा उत्साह दिख। कमोवेश यह नजारा शहर से लेकर गांवों तक नजर आया। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग को लेकर मतदाताओं ने बेरोकटोक अपने वाहनों का प्रयोग किया। बुजुर्ग मतदाता अपने-अपने बूथ तक अपने-अपने वाहन पहुंचे। बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी और चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों ने बुजुर्ग वोटरों की खास मेजबानी की। उन्हें अधिक देर तक इंताजर नहीं करना पड़ा।