अपना दल (एस) पूरी मजबूती से लड़ेगा उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव : अनुप्रिया पटेल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में आयाेजित पार्टी की मासिक बैठक में अपने फैसले से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया और पंचायत चुनाव को लेकर मजबूती से जुट जाने को कहा
- एक दिसंबर से सभी जनपदों में आवेदकों के लिए वितरित किए जाएंगे आवेदन फार्म और 10 जनवरी तक जमा लिए जाएंगे
KC NEWS। अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगा, इसकी घोषणा की है। इसके लिए एक दिसंबर से सभी जनपदों में आवेदकों के लिए आवेदन फार्म वितरित किए जाएंगे और 10 जनवरी तक जमा ले लिए जाएंगे। लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में शनिवार को आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने फैसले से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मजबूती से जुट जाने को कहा। गौर हो कि अपना दल (एस) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी है। 2014 और 2019 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। वर्तमान में पार्टी के लोकसभा में 2 और यूपी विधानसभा 9 सदस्य हैं।
जिलास्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी करेगी प्रत्याशियों का चयन
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि बैठक में पंचायत चुनाव हेतु पहली दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी जनपदों में जिलाध्यक्षों को आवेदन फार्म वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 10 जनवरी तक आवेदन फार्म लखनऊ स्थित कार्यालय में जमा किए जाएंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए जिलास्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है। समिति में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। प्रत्याशियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे, लेकिन किसी सीट पर प्रत्याशी के चयन में किसी तरह का विवाद होने पर राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय राष्ट्रीय समिति अंतिम फैसला लेगी।
महापुरुषों की जयंती मनाने के निर्णय सहित 17 महत्वपूर्ण एजेंडाें पर हुई चर्चा
पार्टी ने 1857 की क्रांति में शहीद हुईं वीरांगना ऊदा देवी पासी की 16 नवंबर को शहीदी दिवस, मंडल कमीशन लागू करने वाले पिछड़ों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की 27 नवंबर को पुण्यतिथि और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 6 दिसंबर को पुण्यतिथि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में झंडा लगाओ, अभियान, महापुरुषों के चित्र स्थापित करने, संगठन पुस्तिका के अनुपालन जैसे 17 महत्वपूर्ण एजेंडाें पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक डॉ. लीना तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह बौद्ध, विधायक राजकुमार पाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए।
