खुखुन्दु पुलिस ने कच्ची शराब के साथ 3 को किया गिरफ्तार
- एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने की कई कार्रवाई
KC NEWS। एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र के निर्देश पर चलाए गए कच्ची शराब के अवैध कारोबार और कारोबारियों की धरपकड़ और वांछितों की गिरफ्तारी करने के अभियान में जनपद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में खुखुन्दु पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। इनमें दोहनी थाना खुखुन्दू निवासीआमोद राजभर पुत्र राजेन्द्र, बड़हरा थाना खुखुन्दू निवासी मुन्ना राजभर पुत्र सुअर, बतरौली पाण्डेय थाना खुखुन्दू रिवासी विवेक गौड पुत्र गौतम गाेड़ का नाम शामिल है। इनके पास पुलिस ने 10-10 लीटर कुल 30 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया।
36 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने की निरोधात्मक कार्रवाई
इधर, देवरिया पुलिस के चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की। इसमें जनपदीय पुलिस ने 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 36 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। उधर, सलेमपुर पिलस ने वांछितों की गिरफ्तारी अभियान में आकाश यादव पुत्र दीनानाथ यादव, सोनू यादव पुत्र रामप्रवेश, रितेश यादव पुत्र रामबली, उपेन्द्र यादव पुत्र जर्नादन, रणजीत यादव पुत्र विरेन्द्र, कुष्णा यादव पुत्र नथुनी यादव, रोहित यादव पुत्र जर्नादन निवासी नदौली थाना सलेमपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान में 133 वाहनों का काटा चालान
जनपदीय पुलिस ने शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई वाहन चेकिंग की 133 वाहनों का चालान काटकर उनके मालिकों से 128500 रुपए का जुर्माना वूसला।