पीएम ने विंध्यक्षेत्र में जल संकट दूर करने के लिए 5555 करोड़ रुपए की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का किया शुभारंभ
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘हर घर जल’ योजना की शुरुआत
- प्रधानमंत्री ने कहा-डॉ.सोनेलाल पटेल इन इलाकों में पानी की समस्या को लेकर बहुत चिंतित रहते थें, इन योजनाओं को शुरू होते देख आज उनकी आत्मा जहां भी होगी, उनको बहुत संतोष होता होगा और वे हम सबको आशीर्वाद बरसाते होंगे
- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री के प्रति व्यक्त किया आभार, कहा- इन परियोजनाओं से जनपद मिर्जापुर के 1606 गांवों के लोगों को पेयजल का लाभ मिलेगा
KC NEWS। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विंध्यक्षेत्र में जल संकट दूर करने के लिए 5555 करोड़ रुपए की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें से 2343 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सीधा लाभ मिर्जापुर जनपद के लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेलकी प्रशंसा करते हुए कहा, “ डॉ.सोनेलाल पटेल इन इलाकों में पानी की समस्या को लेकर बहुत चिंतित रहते थें। इन योजनाओं को शुरू होते देख आज उनकी आत्मा जहां भी होगी, उनको बहुत संतोष होता होगा और वे हम सबको आशीर्वाद बरसाते होंगे। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने विंध्यक्षेत्र में इन परियोजनाओं के शुभारंभ करने और अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल को याद करने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
मिर्जापुर और सोनभद्र को मिली ‘हर घर जल’ नामक योजना बड़ी सौगात
इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गईं इन परियोजनाओं से जनपद के 1606 गांवों के लोगों को पेयजल का लाभ मिलेगा। कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना संकट काल में वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर और सोनभद्र को ‘हर घर जल’ योजना की एक बहुत बड़ी सौगात मिली है। इस योजना का शुभारंभ हमारी कल्पना से परे था, लेकिन आज यह हकीकत में तब्दील हो रही है। इस योजना के जरिए मीरजापुर के 1606 गांवों में 3313 मजरों में 354870 कनेक्शन उपलब्ध करायी जाएगी। इन परियोजनाओं के जरिए दोनों जनपदों के 42 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा-2022 तक विंध्य क्षेत्र के लाखों लोगों तक घरेलू पाइपलाइन से जल आपूर्ति होगी
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वर्ष 2022 तक विंध्य क्षेत्र के लाखों लोगों तक घरेलू पाइपलाइन से जल आपूर्ति होगी। लोगों को स्वच्छ और पीने योग्य पानी मिलेगा। पानी की बर्बादी में कमी आएगी। जलजनित बीमारियों में गिरावट आएगी। यह एक क्रांतिकारी कदम होगा। इस मिशन के तहत खराब गुणवत्ता वाले पानी से प्रभावित इलाकों में पीने योग्य पानी की आपूर्ति सबसे पहली प्राथमिकता है। क्योंकि फ्लोरोसिस और आर्सेनिक के दुष्प्रभावों में कमी लाना है।
लाल किला की प्रचीर से पीएम ने की थी घोषणा
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी जब देश में सभी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा था, तब प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में लाल किले की प्राचीर से 5 साल के भीतर हर घर में पाइप पेयजल का कनेक्शन देने का ऐलान किया था। कई लोगों ने इस पर संदेह जताया, लेकिन ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल’ के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार हर रोज 1 लाख घरों को नल के कनेक्शन से जोड़ रही है। सरकार ने संकल्प किया है कि 100 दिन के भीतर देश के हर स्कूल और आंगनवाड़ी को पाइप पेयजल कनेक्शन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर जीव को जीने के लिए पानी की आवश्यकता है, छोटे कीड़े से लेकर ब्लू ह्वेल तक, पौधों को, पक्षियों को सभी का अस्तित्व पानी से है। हमें जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता है। हमारे शरीर में ही 70 परसेंट पानी होता है। पानी की मात्रा और पानी की गुणवत्ता दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए जरुरी है। चूंकि “जल ही जीवन है”, इसलिए इस योजना का नाम “जल जीवन मिशन” रखा गया है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है : अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति करने वाली योजना को लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने मिर्जापुर और सोनभद्र जनपद की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।