October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

न्यायाधीश ने किया राजकीय बाल गृह और पाथ वात्सलय खुला आश्रम गृह (बालक) का औचक निरीक्षण, दिए  निर्देश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

KC NEWS।  सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय बाल गृह देवरिया तथा ‘‘पाथ वात्सलय‘‘ खुला आश्रम गृह (बालक) में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं जनजागरूकता हेतु साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, खान-पान, तथा रहन-सहन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान न्यायाधीशगणों ने उपस्थिति पंजिका की जांच की, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पायें गये। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार ने बताया कि सर्दी का मौसम है, बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु उत्तम भोजन एवं शुद्ध जल की व्यवस्था की जाए, ताकि इम्यूनिटी पाॅवर बनी रहे।  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप ने बच्चों के सोने हेतु उनके विश्रामालय, बच्चों के भोजन हेतु उनके खाद्य सूची की जांच कर भोजन में पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने बच्चों के पठन-पाठन का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उपस्थित अध्यापकों को बच्चों को ठीक ढंग से पढ़ाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में सिविल जज (जूडि) नासेहा वसीम ने बच्चों के भोजन के किचेन में साफ सफाई की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को बनायें रखने और बच्चों को दूर से रहकर बात करने और गर्म पानी पीने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवेन्द्र कुमार मिश्र, सिविल जज (जूडि) नासेहा वसीम, जिला परिवीक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!