December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हत्या और लूटकांड में शामिल 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, वाहन और लूट का रुपया भी बरामद


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सर्वेश्वर पटेल हत्या और लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा 
  • पुलिस टीम के रोकने पर बदमाशों ने चलाई गोली, लेकिन गौरीबाजार थाना प्रभारी के जवाबी कार्रवाई के बाद टीम को मिली सफलता
  • इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा : एसपी
  • 18 नवंबर-2020 को गौरीबाजार एसबीआई से रुपए निकालकर जा रहे सर्वेश्वर पटेल पर हमला बोलकर बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम

KC NEWS। पुलिस ने सोमवार को एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सर्वेश्वर पटेल हत्या और लूटकांड का खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए वाहन और लूट का रुपया भी बरामद कर लिया है। घटना के बाद से इस कांड के खुलासे में जुटी पुलिस टीम को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली। मुखबिर की सूचना के अलर्ट पुलिस ने हाटा से बखरा रोड की तरफ मदरसन ढाले के पास अपना जान बिछाया और निगहबानी शुरू कर दी। इतने में हाटा रोड की तरफ से एक बाइक व एक चार पहिया वाहन जो एक साथ आते दिखे, जिसे पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने लगे, इतने में गौरीबाजार प्रभारी निरीक्षक ने बदमाशों की गोली का जवाब देते हुए एक गोली चलाई और घेराबंदी करते हुए बदमाशों के दोनों वाहनों को रोक लिया। इसके बाद पुलिस की टीम कवर करते हुए बाइक पर सवार दो और वैगनार में सवार 3 बदमाशों को धर दबोचा। इसका खुलासा एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र ने मीडिया के सामने किया।

एसपी ने बताया कि 18 नवंबर-2020 को गौरीबाजार एसबीआई से रुपए निकालकर जा रहे सर्वेश्वर पटेल पर हमला बोलकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। इस कांड में पुलिस ने 5 लाख 18 हजार रुपए, दो देशी तमंचा, एक पिस्टल, 6 कारतूस, घटना में इस्तेमाल बाइक व वैगनआर को जब्त कर लिया है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इन्होंने कैसे घटना को अंजाम दिया, इसका भी खुलासा किया है। इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि उक्त वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस की टीम गठित की गई थी। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल,  क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अम्बिका प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम देवरिया, थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना, प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार, प्रभारी निरीक्षक तरकुलवा व थानाध्यक्ष बनकटा को शामिल किया गया था। ये टीम घटना के बाद से अपना होमवर्क कर  रही थी, जिसके बाद यह कामयाबी मिली।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने बरामद किया रुपए और ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित कागजात
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई में यूपी-52-ंएएस-4547 नंबर की पैशन प्रो बाइक और यूपी-53 एएस-6564 नंबर की वैगनार को जब्त कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में अवधेश यादव पुत्र मदन यादव निवासी-बरपार थाना रामपुर कारखाना, मोहसीन उर्फ सोनू पुत्र मुलदा शेख निवासी-महुआबारी शास्त्री नगर थाना कोतवाली देवरिया, अजय यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी-रामपुर हिरामन थाना रामपुर कारखाना, अभिषेक वर्मा पुत्र शिवअवतार वर्मा निवासी-गौरीबाजार हाटा रोड थाना गौरीबाजार, कामेश्वर यादव उर्फ मन्नू यादव पुत्र विशेश्वर यादव निवासी-पननहा इंदुपुर थाना गौरीबाजार देवरिया का नाम शामिल है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवधेश यादव के पास से एक देशी तमंचा व दो अदद कारतूस व 1 लाख 14 हजार रुपए, मोहसीन यादव के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस व 1 लाख 44 हजार रुपए, अजय यादव के पास से 1 लाख 4 हजार रुपए, अभिषेक वर्मा के पास से 64 हजार रुपए, कामेश्वर यादव के पास से एक देशी तमंचा व एक कारतूस व 92 हजार रुपए बरामद किया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने वैगनार की डिग्गी से एक बैग में सर्वेश्वर पटेल के ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित कागजात, चेक बुक, मार्कशीट भी बरामद किया है।

जानें बदमाशों ने वारदात को कैसे दिया अंजाम
बदमाशों ने वारदात को कैसे अंजाम दिया, इसका भी खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 18 नवंबर से दो दिन पहले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सर्वेश्वर पटेल पर नजर बनाए हुए थे। जब सर्वेश्वर पटेल एसबीआई बैंक गौरीबाजार से रुपए निकाल कर एसबीटी स्कूल के पास पहुंचे तो वे पीछे लगे हुए थे और वहीं पर मोहसीन व एक अन्य ने बाइक से सर्वेश्वर पटेल को ओवरटेक कर उसके ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया। पर सर्वेश्वर पटेल रुपए का बैग लेकर भागने लगा। इसके बाद उसे पकड़कर बैग लेने का प्रयास किया गया पर मोहसीन ने सर्वेश्वर पटेल को गोली मारकर रुपए से भरा बैग लेकर बाइक व उसके पीछे वैगनार से असलहा लहराते हुए भाग गए।

पुरस्कृत होंगे पुलिस टीम में शामिल ये अफसर और जवान
प्रभारी निरीक्षक गिरीजेश तिवारी थाना गौरीबाजार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा थाना तरकुलवा, उनि घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना, उनि गोपाल प्रसाद थानाध्यक्ष बनकटा, वरिष्ठ उनि सुदेश शर्मा थाना गौरीबाजार, उनि श्यामलाल थाना गौरीबाजार, उनि अनिल यादव एसओजी टीम, उनि संतोष सिंह एसओजी टीम, मुआ योगेन्द्र कुमार एसओजी टीम, मुआ दिलीप कुमार थाना गोैरीबाजार, कां विमलेश सिंह सर्विलांस टीम, कां राहुल सिंह सर्विलांस टीम, कां सुधीर मिश्र सर्विलांस टीम, कां मेराज खान एसओजी टीम देवरिया। उधर, पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य किए जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए व पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर ने 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। यह भी बताया है कि इस कांड के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को रजत पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एसपी देवरिया ने संस्तुति की है।

18 नवंबर को बदमाशों में दिया था वारदात को अंजाम
 18 नवंबर को रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत बखरा बाजार में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सर्वेश्वर पटेल पुत्र स्व. रमेश पटेल निवासी जिगनी, जो एसबीआई बैंक गौरीबाजार से 5 लाख 40 हजार रुपए निकालकर वापस जा रहे थे कि गौरीबाजार हाटा रोड एसबीटी स्कूल के पास बदमाशों ने लाल मिर्च पाऊडर फेंककर रुपए लूटने का प्रयास किया था। उस दौरान नोंकझोंक में बदमाशों नें गोली मारकर हत्या कर दिया और रुपए भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। इस मामले में सर्वेश्वर पटेल के भाई तारकेश्वर पटेल की तहरीर  पर गौरीबाजार पुलिस ने हत्या और लूट के आरोप में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

error: Content is protected !!