पुलिस झंडा दिवस पर एसपी ने पुलिस लाइन में किया गया ध्वजारोहण
KC NEWS। सोमवार को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनाया। इस दौरान उन्होंने सभी को झंडा दिवस के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस ध्वज का प्रतीक सभी की वर्दी की बाई जेब की बटन के ऊपर लगाया गया। यह कार्यक्रम जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों, थाना और चैकियों पर किया गया।