November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक चुनाव शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयार : डीएम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • 1 दिसंबर को होगा मतदान, जनपद में बनाये गए 16 मतदान केंद्र, कराई जाएगी वीडियोग्राफी
  • सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम, मतदान को लेकर कलक्ट्रेट से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
  • 16 सेक्टर और 7 जोन में बंटा जनपद, मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती

KC NEWS। जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिक्षक निर्वाचन अमित किशोर ने बताया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के तहत आगामी 01 दिसम्बर को मतदान होगा। जनपद में कुल 3358 मतदाता है। 16 मतदान केन्द्र जो सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बनाये गये है। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु आरक्षित सहित कुल 19 पोलिंग पार्टी बनायी गईं है। प्रत्येक में पीठासीन अधिकारी सहित कुल 4 कार्मिक तैनात किये गये हैं और मतदान प्रक्रिया के पर्वेक्षण हेतु 19 माईक्रो आर्ब्जवर लगाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिये जनपद में सभी ब्लाक मुख्यालयों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतदान पार्टियां 30 नवंबर को कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होगी और मतदान के बाद 01 दिसम्बर को मत पेटिकाएं कलक्ट्रेट में ही संग्रहित होगी, जहां से मजिस्ट्रेट के देख-रेख में भारी सुरक्षा के साथ मत पेटिकाएं गोरखपुर पहुंचायी जाएंगी, जहां 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। मतदान कार्य को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के लिये पोलिंग पार्टियों की तैनाती कर दी गयी है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित करेगें। राजनैतिक दलों सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का भी पालन करते हुए इस निर्वाचन को सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने में भागीदारी करने की अपेक्षा की गयी है।

शान्तिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के तहत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। शान्ति व्यवस्था एवं चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 16 सेक्टर व 7 जोन में विभक्त कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों की वीडियों ग्राफी भी करायी जायेगी। मतदेय स्थल के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।

मतदाताओं के लिये मतदान के दिन रहेगा विशेष अवकाश 
मतदान दिवस 1 दिसम्बर को मताधिकार के प्रयोग हेतु संबंधित मतदाताओं के लिये इस दिन विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्यता की गयी है। मतदान के समय अपनी पहचान के लिये मतदाता को पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु वे मतदाता जो अपना पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक पहचान पत्र को प्रस्तुत करना होगा। इन अनुमन्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक क्षेत्रों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये अधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मूल रुप में एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधित पहचान पत्र मूल रूप में से कोई एक पहचान पत्र मतदाता को मतदान के समय अपनी पहचान के लिये प्रस्तुत करना होगा।

बंद रहेंगी आबकारी की दुकानें 
लोकशान्ति बनाये रखे जाने एवं निष्पक्ष, निर्विघ्न और शान्तिपूर्ण निर्वाचन हेतु आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों एवं लोक प्रतिनिधित्व की अधिनियम-1951 की धारा-135(ग) के प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद स्थित समस्त थोक बिक्री अनुज्ञापनों को दिनांक 29 नवंबर के 5 बजे से 01 दिसम्बर 2020 को मतदान की समाप्ति तक बन्द रखने का निर्देश निर्गत किया गया है। बन्दी हेतु संबंधित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा।

मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति गठित
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति भी गठित की गई है। यह समिति निर्वाचन के दौरान सभी समाचारपत्रों, इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल नेटवर्क एवं मोबाइल नेटवर्क और जन संचार की अन्य माध्यमों का अनुश्रवण/अनुवीक्षण करेगी तथा प्रकाशित विज्ञापनों/पेड न्यूज के मामलों इत्यादि की अनुवीक्षण व्यवस्था द्वारा जांच करेगी। निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है।
निर्वाचन संबंधित कार्यो के सकुशल व ससमय निष्पादन के लिये आवश्यक कार्य बिन्दुओं के लिये 18 प्रभारी अधिकारी नामित किये गये हैं और 51 सहायक कार्य प्रभारी नामित इस निर्देश के साथ किये गये हैं कि वे कार्य दायित्वों का निष्पादन पूरी तत्परता से सुनिश्चित करेगें।

error: Content is protected !!