धान की खरीद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : कृषि मंत्री
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- कृषि मंत्री ने की धान खरीद के प्रगति की समीक्षा, कहा-एजेन्सियां प्राथमिकता के साथ किसानों से खरीदें धान
- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा-कम क्रय वाले केंद्रो की प्रभावी रूप से जिम्मेदार करें समीक्षा
KC NEWS। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को देवरिया जनपद में धान के खरीद की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभाग के जिम्मेदार अफसरों को दो-टूक में निर्देश दिया कि धान की खरीद में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदारों और खरीद एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों से धान क्रय करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही व बहानेबाजी का रवैया क्रय एजेन्सिया न अपनाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने ऐसे क्रय केन्द्र जहां खरीद कम है, उन केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल खरीद बढ़ाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कृषि मंत्री ब्लाॅकवार केंद्रों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौराना सामने आया कि कई ब्लाकों में क्रय केन्द्र कम हैं, जिसमें बनकटा, भाटपाररानी औश्र बरहज प्रमुख थे। इसके लिये उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबंधक पीसीएफ को साधन सहकारी समिति के केंद्रो को खुलवाने हेतु प्रस्ताव मांगा और बंजरिया धान क्रय केंद्र पर दूसरे सचिव की नियुक्ति औश्र यूपी स्टेट एग्रो के सभी केंद्र प्रभारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए क्षेत्र प्रबंधक यूपी एग्रो गोरखपुर को निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, जिला विपणन खाद्य अधिकारी जितेन्द्र यादव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक डाॅ. एके मिश्र, जिला प्रबंधक पीसीएफ, क्षेत्र प्रबंधक यूपी एग्रो गोरखपुर उपस्थित रहे।
जनपद में धान खरीद के 88 केंद्र सक्रिय
समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि जनपद के ब्लाक देवरिया सदर में खाद विभाग की 1, पीसीएफ के 2, पीसीयू के 4, भारतीय खाद्य निगम के 1, ब्लाक रामपुर कारखाना में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, पीसीयू के 2, एनसीसीएफ के 2 एवं नेफेड के 3, ब्लाक तरकुलवां के खाद्य विभाग के 1, ब्लाक पथरदेवा में यूपी स्टेज एग्रो के 2, ब्लाक देसही देवरिया में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, पीसीयू के 1 एवं यूपी स्टेट एग्रो के 2, ब्लाक बैतालपुर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 3, पीसीयू के 3 एवं नेफेड के 2, ब्लाक गौरी बाजार में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, पीसीयू के 2, एनसीसीएफ के 1 एवं नेफेड के 3, ब्लाक रुद्रपुर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, पीसीयू के 3, नेफेड के 2 एवं यूपीस्टेज एग्रो के 1, ब्लाक बरहज में पीसीयू के 3 एवं नेफेड के 1, ब्लाक भलुअनी में पीसीएफ के 2, पीसीयू के 3 एवं नेफेड के 1, ब्लाक भागलपुर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2 एवं नेफेड के 2, ब्लाक लार में खाद्य विभाग में 1, पीसीएफ के 4, ब्लाक सलेमपुर के खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 3, पीसीयू के 1 एवं नेफेड के 1, ब्लाक भटनी खाद्य विभाग के 1 , एनसीएफ के 1 एवं नेफेड के 1, भाटपाररानी ब्लाक में खाद्य विभाग के 1 केंद्र सहित जनपद में 88 क्रय केंद्र सक्रिय हैं।