पराली और फसल अवशेष जलाने पर जिम्मेदार करें प्रभावी कार्रवाई : डीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- डीएम ने ग्राम प्रधानों की भी सहभागिता लिए जाने पर दिया बल, कहा- ग्राम प्रधान किसानों को जागरूक करें
KC NEWS। डीएम अमित किशोर ने पराली और फसल के अवशेषों को जलाने कठोर कदम उठाया है। जलाने की सूचना पर संबंधित विभागों के जिम्मेदार अफसरों को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्हाेंने ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और कार्रवाई को लेकर सभी मजिस्ट्रेटों, कृषि विभाग और इससे जुड़े अन्य सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिम्मेदारों को भ्रमणशील रहकर इसकी निगरानी करने को कहा है। डीएम ने किसानों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे पराली व फसल अवशेष कदापि न जलाएं, इससे पर्यावरण दूषित होता है और खेत की उर्वरक शक्ति भी समाप्त होती है। मंगलवार को डीएम एनआईसी में फसल अवशेष प्रबंधन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके अनुश्रवण कार्य में पंचायती विभाग व आपदा प्रबंधन के अधिकारी/कर्मचारियों के भी सहयोग लिए जाएं। उन्होंने इस कार्य में ग्राम प्रधानों की भी सहभागिता लिए जाने पर बल दिया। कहा कि ग्राम प्रधान किसानों को जागरूक करें।
संचालित योजनाओं का उपयोग कर फसल अवशेष प्रबंधन में करें : कृषि उपनिदेशक
उपनिदेशक कृषि डाॅ. एके मिश्र ने बताया है कि पराली प्रबंधन हेतु अनेक योजनाएं संचालित हैं, जिसका उपयोग फसल अवशेष प्रबंधन में करें। उन्होंने बताया कि 5500 डी कंपोजर कृषकों में वितरित किए जा चुके हैं, जिसके प्रभावी प्रबंधन को लेीकर सतत नजर रखी जा रहे है। इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एडीएम एफआर उमेश कुमार मंगला, एसडीएम बरहज सुनील कुमार सिंह, सदर सौरभ सिंह, जिला कृषि अधिकारी मो मुजम्मिल सहित अन्य उपस्थित रहे।