October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

समाज को आगे बढा़ने में सही मागदर्शक की जरूरत, यह आमजनमानस की दायित्व है : शिवेन्द्र कुमार मिश्र


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो, इसके मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में रूद्रपुर में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

KC NEWS। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो इसको लेकर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में तहसील विधिक सेवा समिति रूद्रपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि समाज को आगे बढा़ने के लिए एक सही मागदर्शक की जरूरत है। यह आमजनमानस की दायित्व है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया निरंतर अपनी विधिक सेवा दे रहा है। यदि आप किसी को विधिक सहायता की जरूरत हो तो एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से मुफ्त विधिक सहायतायें प्राप्त कर सकते हैं।

12 को राष्ट्रीय लोक अदालत, मोटर दुर्घटना बीमा, बैंकों के ऋण मामले की होगी सुनवाई
उन्होंने कहा कि 12 दिसम्बर 2020 दिन शनिवार को एक वृहद् राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, जिसमें मोटर दुर्घटना बीमा, बैंकों के ऋण संबंधित मामले, पारिवारिक मामले व अन्य लघु सुलहनीय मामले का निस्तारण होना है। हजारों ऐसे मामले को एक ही दिन में उक्त दिवस पर निस्तारित करने की योजना पर जनपद न्यायालय, देवरिया के सुलह-समझौता केन्द्र (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया) कार्य कर रही है। उन्होंने आमजनमानस को शपथ दिलाते हुये कहा कि व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि कानून के परिधि में रहने वाले व्यक्तियों का यह दायित्व है कि वे समाज में पीड़ित, शोषित, वंचित महिलायें और आमजनमान के समस्त समस्याओं के निस्तारण में अपनी महती भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजनमानस से पर्यावरण की रक्षा, राष्ट्रीय आंदोलनों की महत्व, आपसी सद्भावना, प्रेम, राष्ट्र निर्माण के प्रति आगाह किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, विद्वान अधिवक्तागण एवं अन्य अधिकारीगण आमजनमानस
उपस्थित रहे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!