October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आरोपी का कबूलनामा…वारदात से पहले शराब पी, फिर मारा-पीटा और जख्मी करने के बाद कुएं में फेंक दिया था


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

लार पुलिस ने किया खुलासा…

  • यूपी के देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के मटियरा जगदीश गांव की घटना
  • गांव के कुएं से आलम शाह पुत्र मुकद्दम के शव को पुलिस ने किया था बरामद
  • आलम शाह की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की थी नामजद एफआईआर
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लार के सजौर चौराहे से आरोपी को उठाया
  • पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने बयां की वारदात की पूरी कहानी

KC NEWS। यूपी के देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के मटियरा जगदीश गांव के कुएं से जिस आलम शाह पुत्र मुकद्दम के शव को पुलिस ने बरामद किया था। दरअसल उसकी हत्या की गई थी। कुएं में फेंकने से पहले उसकी पिटाई की गई थी। उसे इतना मारा गया था कि उसके नाक पर काफी चोट आई थी जिससे वह कराह रहा था, लेकिन आरोपी ने उसे उसी हाल में कुएं में फेंक दिया था। लार पुलिस ने इसका खुलासा बुधवार को किया। पुलिस ने उस आरोपी कप्तान सिंह पुत्र लाल साहब सिंह को सहजौर चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया है, जो मटियरा जगदीश गांव का ही रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस की पूछताछ में वारदात की पूरी कहानी बयां की। उसने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर 2020 को वारदात के दिन वे एक साथ शराब पीए थे और नशे में विवाद होने के कारण दोनों में मार-पीट हुई थी। इस घटना में आलम शाह के नाक पर काफी चोट आ गई थी, जिससे वह जख्मी था और कराह रहा था। इसके बाद उसे उसी हाल में गांव के कुंए में फेंक दिया था।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा-गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है
पुलिस ने इस मामले में आलम शाह की पत्नी मसीहन खातुन की तहरीर पर पुलिस ने कप्तान सिंह पुत्र लाल साहब सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद लार थाने के प्रभारी निरीक्षक इस मामले को हैंडल कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने बुधवार को मीडिया के सामने उक्त हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अलर्ट थी। लगातार पुलिस उसकी निगहबानी कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर की पक्की सूचना पुलिस को मिली। उसके आधार पर पुलिस की टीम ने सहजौर चौराहे पर दबीश दी और वह पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!