ड्यूटी पर नहीं आएंगे डॉक्टर तो रुकेगा वेतन : सीएस
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- बिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल का सीएस ने किया औचक निरीक्षण
- कहा-कोताही नहीं बर्दाश्त होगी, वेतन तो रोकेंगे ही, प्रपत्र ‘क’ भी गठित करेंगे
KC NEWS। बिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल में ड्यूटी से लापरवाह डॉक्टरों की अब लेटलतीफी नहीं चलेगी। अब यदि ड्यूटी नहीं तो वेतन नहीं। ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों का अब वेतन भी कटेगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए प्रपत्र ‘क’ भी गठित होगा। डॉक्टरों को इसका संकेत सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बुधवार को दे दिया है। सदर अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन (सीएस) ने बुधवार की शाम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से लापरवाह डॉक्टर और अन्य हेल्थ कर्मचारियों को साफ-साफ कहा कि ड्यूटी नहीं तो वेतन नहीं। यहीं नहीं मरीजों की शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान डॉक्टरों ने भी सीएस के सामने पूर्व में वेतन रोक दिए जाने सहित अन्य कई तरह की समस्याओं को रखा। इस पर सीएस ने कहा कि पहले मरीजों की समस्या सुनना और सेवा करना मेरा काम है। इस तरह की शिकायत आई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के नहीं रहने और कर्मियों के नहीं आने वालों की समस्या सहित कई मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।