निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों का हर हाल में पालन हो, नहीं तो होगी कार्रवाई : डीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, जिम्मेदारों से कहा-
- अधिकारी दफ्तरों में दिन के 10 से 12 बजे हर हाल में रहें उपस्थित और जन समस्याओं का करें समाधान
KC NEWS। यूपी के देवरिया डीएम अमित किशोर ने जिम्मेदारों से कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में दिन के 10 से 12 बजे हर हाल में उपस्थित रहें और जन समस्याओं का समाधान करें। इसमें किसी भी किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। डीएम बुधवार को जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी भी किसी दिन किसी दफ्तर का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अनुपस्थित पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ भटनी को अपने ब्लाक मुख्यालय पर ही निवासरत रहने के लिए चेताया। कहा कि अपने मुख्यालय पर ही रहें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अफसरों से कहा विकास कार्यों का जो भी लक्ष्य जिस विभाग को निर्धारित किया गया है, उसे समयबद्धता के साथ शतप्रतिशत पूरा कराएं। इसमें कोई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश के साथ कहा कि सभी अधिकारी जन शिकायती सन्दर्भों का समाधान समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण डिफाल्टर न हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए कार्य करें किए जाएं।
विभागों के बिजली बकाए की भी वसूली में भी लाई जाए तेजी
डीएम ने बिजली बकाए की समीक्षा में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंताओं को बकाए की वसूली कार्य को प्रभावी तरीके से करने और सरकारी विभागों के बकाए की भी वसूली में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि उनके विभाग में बिजली बिल का भुगतान बकाया हो तो उसे अनिवार्य रूप से जमा करा दें। कहा कि इसके लिए यदि बजट न हो तो उसके लिए अपने विभागाध्यक्ष से डिमांड करना सुनिश्चित करें।
मंडी समिति में निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की जांच को कमेटी गठित करने के निर्देश
डीएम ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों का हर हाल में पालन करने और कराने का जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिया।कहा कि जो भी निर्माण हो उसमें गुणवत्ता व समयबद्धता का पूरी तरह से पालन प्राथमिकता के आधर पर किया जाए। मंडी समिति में निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की जांच कराए जाने के लिए उन्होंने समिति गठित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किये जाने की समयबद्धता निर्धारित हो, उसे अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक अवश्य ही पूर्ण कर लें और करा लें।
धान क्रय में और तेजी लाये जाने के निर्देश
डीएम ने धान क्रय में और तेजी लाये जाने के लिये डिप्टी आरएमओ को निर्देश किया कि वे इसका प्रभावी अनुश्रवण करें और सभी केन्द्रों पर सुचारू रुप से कृषकों से धान क्रय करने को सुनिश्चित कराएं, जो भी शिथिलता बरतें उस केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई भी कराएं।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीएमओ डाॅ. आलोक पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, डीएसओ विनय कुमार सिंह, डीडी कृषि डा. एके मिश्र, सीवीओ डा. विकास साठे, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड कमल किशोर, प्रांतीय खण्ड अशोक चौधरी, अधिशासी अभियंता आरईएस टीएन राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, मृत्युजन्य चतुर्वेदी, कार्यदायी संस्थाओं व यांत्रिक संस्थाओं के अभियंता व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।