October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पंजीकरण और निवीनीकरण कराएं और श्रम विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ उठाएं : सहायक श्रम आयुक्त

यूपी छात्रवृत्ति आवेदन की तारीख में फिर बदलाव
  • श्रमिकों का पंजीकरण और नवीनीकरण 30 नवंबर तक नि:शुल्क
  • पहुंचे अपने सहज जन सेवा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर e-district पर और कराएं रजिस्ट्रेशन

KC NEWS। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि निर्माण श्रमिकों, मनरेगा श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण 30 नवंबर तक नि:शुल्क किया जाएगा। इसके लिए श्रमिकों को कोई शुल्क इस अवधि तक जमा नहीं करना होगा। शासन ने यह व्यवस्था कोविड-19 की महामारी को देखते हुए दी है। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिक जिनका पंजीकरण या नवीनीकरण नहीं हो पाया है, वे अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र, कामन सर्विस सेंटर e-district पर जाकर अपना पंजीकरण और निवीनीकरण अवश्य ही करा लें और श्रम विभाग की संचालित श्रमिक हितार्थ योजनाओं का लाभ उठाएं।

पंजीकरण के लिए श्रमिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए श्रमिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। पंजीकरण कराते समय अपना मोबाइल ले जाना न भूलें, क्योंकि पंजीयन के समय आपके मोबाइल नंबर पर ही ओटीपीआएगा। पंजीकरण के लिए उन्होंने आवश्यक अभिलेखों के विवरण में बताया कि प्रपत्र 25, एक पासपोर्ट साइज फोटो, स्वप्रमाणित आधार कार्ड की छाया प्रति, स्वप्रमाणित बैंक पासबुक की छायाप्रति और गत 1 वर्ष में 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किए जाने का स्वघोषणा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने श्रमिकों को इस कार्य में प्राथमिकता देते हुए उक्त समयावधि का लाभ उठाने की अपील की है।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!