लोग बड़े ही भरोसे के साथ पुलिस से मदद मांगते हैं, ऐसी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचे और यथासंभव मदद करें : एसपी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- यूपी के देवरिया जनपद के एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने डायल 112 के मासिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों को पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ और मानवता की सेवा का भाव जगाया
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे से खुद और आमआवम की सुरक्षा को लेकर उन्हें सजग भी किया
KC NEWS। यूपी के देवरिया जनपद के एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया और उनके अंदर मानवता की सेवा का भाव जगाया। इसके साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे से खुद और आमआवम की सुरक्षा को लेकर उन्हें सजग भी किया। गुरुवार को मौका था डायल 112 के सम्मेलन का। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि डायल 112 पर लोग बड़े ही भरोसे के साथ पुलिस से मदद मांगते हैं और अपनी समस्या रखते हैं। जैसे कोई बीमार है, दवा नहीं मिल रही या कहीं पर कई लोग कुछ दिनों से भूखें हैं, तो ऐसी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचे और उनकी यथासंभव मदद करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें और मानवीय संवेदनाओं से जुड़े। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कार्य सामने आए, तो उसे पूरी निष्ठा के साथ करें। इससे पुलिस की इमेज बढ़ेगी और लोगों को पुलिसिंग पर गर्व होगा।
एसपी ने कहा-कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराए गए सामानों का प्रयोग कर लोगों की मदद करें
एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराए गए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लूकोज और वाहनों को सैनिटाइज्ड करने के लिए उपलब्ध कराए गए सोडियम हाइपो क्लोराइड, वाहन धुलाई हेतु ब्लीचिंग पाउडर व डिटर्जेन्ट पाउडर, पीने हेतु गर्म पानी का प्रयोग करें और लोगों की मदद करें। यह भी कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी वर्दी एक ही दिन पहने एवं ड्यूटी के पश्चात उसे अच्छे से धुल दें। अगले दिवस दूसरी साफ-सुथरी वर्दी पहनें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। जब किसी इवेंट पर मौके पर जाएं, थाने पर किसी पक्ष को लाते हैं, तो उसकी सूचना संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अवश्य दें।
पुलिसकर्मियों ने साझा की अपनी समस्या, एसपी ने जिम्मेदारों को दिया समाधान का निर्देश
डायल 112 के सम्मेलन के अवसर पर 135 पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान खुले सदन में एसपी ने सभी से पूछा कि यदि किसी की कोई समस्या हो तो वे खुलकर साझा करें। सम्मेलन में मौजूद एक-एक कर्मचारियों से उनकी समस्या को जाना और समाधान को लेकर संबंधित जिम्मेदारों को आदेश भी जारी किया। इसके पहले हुए सम्मेलन उठाई गई समस्याओं की स्थिति और उसके समाधान की भी जानकारी ली। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, प्रभारी निरीक्षक डायल 112 विजय सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य जिम्मेदार उपस्थित रहे।