November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

समस्तीपुर में वामदलों ने आम हड़ताल के समर्थन में किया चक्का जाम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • रोजी-रोटी, सामाजिक सुरक्षा-सम्मान की गारंटी करने, बेरोजगारी, मंदी, छटनी और महंगाई पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर निकाला जुलूस और की सभा, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बुलंद की आवाज  
KC NEWS। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय आम हड़ताल के समर्थन में वामदलों ने बिहार के समस्तीपुर में रोजी-रोटी, सामाजिक सुरक्षा-सम्मान की गारंटी करने, बेरोजगारी, मंदी, छटनी और महंगाई पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर निकाला जुलूस, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की। बिहार के समस्तीपुर में गुरुवार को वामदल के कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ जुटे और यहां से राष्ट्रीय आम हड़ताल के समर्थन में जुलूस निकाला। स्टेशन चौक पर माकपा-भाकपा के नेता और कार्यकर्ता जुलूस में शामिल हुए। नारेबाजी करते हुए शहर के बाजार में भ्रमण करते हुए सभी ओवरब्रिज चौक पहुंचे और मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। यहां घंटों जाम का असर शहर के विभिन्न मार्गों पर दिखने लगा। सभी सड़कें जाम की चपेट में आ गईं। जाम की  सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अफसरों से वार्ता के बाद जाम हटाया गया। इसके बाद आवागमन बहाल हुआ।
नेताओं ने कहा-हमारी लड़ाई आमआवाम के लिए है, सरकार हमारी मांगों को पूरा करे
ओवरब्रिज चौक पर वामदल के नेताओं ने सभा की। इसकी अध्यक्षता वामदल के नेता रधुनाथ राय, जीबछ पासवान और सुधीर देव ने की। सभा को माकपा के रामाश्रय महतो, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, रामसागर पासवान, रामसागर पासवान, उपेंद्र राय, एसएमए ईमाम, रामप्रकाश यादव, पुनम कुमारी, कुंवर प्रसाद सहनी, भाकपा के सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, प्रयाग चंद मुखिया, रामविलास शर्मा, शत्रुओं पंजी, महेश कुमार, भाकपा माले के प्रो. उमेश कुमार, बंदना सिंह, उपेंद्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार, महेश कुमार, मनीषा कुमारी, अमित कुमार, राम कुमार, रामचंद्र पासवान, खुर्शीद खैर, रंजीत राम सहित अन्य ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आम हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बताते हुए इसके लिए समस्तीपुरवासियों के प्रति अभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आमआवाम के लिए है, सरकार हमारी मांगों को पूरा करे।
इन मुद्दों को लेकर आम हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे वामदल कार्यकर्ता
रोजी-रोटी, सामाजिक सुरक्षा-सम्मान की गारंटी करने, बेरोजगारी, मंदी, छटनी, महंगाई पर रोक लगाने, समान काम के बदले समान वेतन देने, स्कीम वर्करों को श्रमिक का दर्जा देने, किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने, जनविरोधी बिजली बिल वापस लेने, निर्माण मजदूरों का निबंधन करने, लॉकडाउन भत्ता देने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने, फुटपाथी दुकानदारों के लिए सरकारी दुकान की व्यवस्था करने, गुलामी के चार लेबर कोर्ड कानून को रद्द करने, पहले के अनुसार 8 घंटे काम की गारंटी करने, मनरेगा को मजबूत बनाने, 200 दिन काम की गारंटी करने, प्रवासी मजदूरों को काम देने, 10 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता देने, 10 हजार रुपए न्यूनतम मासिक मजदूरी देने, 10 हजार रुपए मासिक पेंशन देने, निजीकरण पर रोक लगाने और राष्ट्रीय संपत्ति बेचने सहित मुद्दे शामिल रहे। इसे पूरा कराने की मांग को लेकर आम हड़ताल के समर्थन में वामदल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।
error: Content is protected !!