July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

31 मार्च तक राजस्व का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का टास्क, शतप्रतिशत नहीं होने पर कार्रवाई की रडार पर जिम्मेदार


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • जिला पंचायत सभागार में डीएम ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा, दिए कई निर्देश
  • कहा-कार्य में लापरवाही मानते हुए जिम्मेदारों को चिह्नत कर की जाएगी कार्रवाई
  • बिजली विभाग और वाणिज्य कर की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जताई नाराजगी
  • अफसरों को दिया कड़ा टास्क, कहा-अगली बैठक सुधार दिखने चाहिए, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें

KC NEWS। डीएम अमित किशोर ने कहा कि 31 मार्च तक हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं होने की स्थिति में कार्य में लापरवाही मानते हुए संबंधित जिम्मेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान बिजली विभाग और वाणिज्य कर की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित विभाग के अफसरों को कड़ा टास्क दिया। कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर वसूली कार्य में तेजी लाएं और हर हाल में अगले माह की समीक्षा बैठक में प्रगति में सुधार दिखने चाहिए, वराना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। समीक्षा के दौरान कर करेक्त्तर, मुख्य देयो, विविध देयो सहित आरसी आदि की वसूली कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या कोताही क्षम्य नहीं होगी।

डीएम ने कहा-जनहित गारंटी अधिनियम से जुड़े सभी कार्य तय समय पर किए जाएं
डीएम ने न्यायिक कार्यों और लंबित पट्टों का निपटारा व विभागीय कार्यवाही के लंबित प्रकरणों का समाधान भी राजस्व विभाग के अधिकारियों को करने का निर्देश दिया। उन्होंने मत्स्य पालन के ऐसे पट्टे जिनकी समय अवधि समाप्त हो गई है, उसका अनुश्रवण कर पुनः पट्टा कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आय जाति निवास प्रमाण-पत्र सहित जनहित गारंटी अधिनियम से जुड़े सभी कार्य तय समय पर किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए, जो भी प्रमाण-पत्र जिस समय दिए जाने हैं, उस समय का पालन हर हाल में सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। नगरों के अतिक्रमण हटाए जाने के लिए उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अधिशासी अधिकारी कार्य करें।

बैठक में ये अफसर रहे मौजूद
राजस्व समीक्षा की बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिंद, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय ,बरहज सुनील कुमार सिंह, सलेमपुर ओम प्रकाश, भाटपार रानी ध्रुव कुमार शुक्ला, एएसडीएम लल्लन राम, संजीव कुमार यादव, तहसीलदार डीएसओ विनय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी सहित अन्य जुड़े अधिकारी व अधिशासी अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे।

जिला पंचायत के सभागार में आयोजित राजस्व की समीक्षा बैठक में मौजूद जिम्मेदार अफसर और कर्मचारी।

 

error: Content is protected !!