October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में ईमानदारी से अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाह करें : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

  • गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक खंड द्विवार्षिक निर्वाचन कार्य को लेकर ट्रेंड किए गए मतदानकर्मी और माइक्रो ऑब्जर्वर
  • प्रशिक्षकों ने मतदान की बारीकियों की सभी को दी जानकारी

KC NEWS। आगामी एक दिसंबर को गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के द्विवार्षिक निर्वाचन को लेकर वोटिंग कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों को ट्रेंड किया गया। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान कार्मियों व माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देशित किया की वे पूरी निष्ठा और मनोयोग से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने में ईमानदारी से अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाह करें। यूपी के देवरिया जनपद मुख्यालय पर गुरुवार को टाउन हॉल के ऑडिटोरियम में चुनाव कार्य के लिए तैनात किए गए मतदान कार्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वरों का चल रहा प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस दौरान सभी को उनके दायित्वों का बोध कराया गया और चुनाव के दौरान उन्हें मिले अधिकारों को बताकर मतदान प्रक्रिया से अपडेट कराया गया।

प्रशिक्षकों ने कहा- मतदान में आने वाली कठिनाइयों को यहां की जानकारी ही दूर करने में उपयोगी होगी
प्रशिक्षकों ने उन्हें इस बात बोध कराया कि आप इसे भली-भांति समझ लें कि जो भी आप सब को बताया जा रहा है उसकी जानकारी ही चुनाव के दिन मतदान कराने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में उपयोगी होगी। इसलिए मतदान की बारीकियों को जो बताया जा रहा है, उसे पूरी तरह से समझ लें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के रूप में निशेष कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय, परियोजना निदेशक महेश नारायण पांडेय, एलडीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मतदान की बारीकियों से सभी को अवगत कराया। बताया गया कि मतदान कार्य को संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित 19 मतदान पार्टियां व 19 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है।

टाउन हॉल में प्रशिक्षण के दौरान मौजूद कर्मचारी।
Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!