July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

खुखुंदु पुलिस ने कट्‌टा के साथ एक को उठाया, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भरथुआ चौराहे पर नाकेबंदी कर उसे पकड़ा, तलाशी में मिला हथियार 

KC NEWS। यूपी के देवरिया जनपद की खुखुंदु पुलिस ने शुक्रवार को कट्‌टा के साथ एक व्यक्ति को उठाया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू सिंह उर्फ विवेक सिंह पुत्र विजय सिंह बताया है। उसने बताया कि वह खुखुंदु थाना क्षेत्र के पतलापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे भरथुआ चौराहा के पास पकड़ा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 12 बोर का एक कट्‌टा बरामद हुआ, जिसे पुलिस जब्त करते हुए उसे कस्टडी में ले लिया। पूछताछ के पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खुखुंदु पुलिस के मुताबिक पुलिस गश्त पर थी और वांछित बदमाशों की तलाश में थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली। इस सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और भरथुआ चौराहे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर आने-जाने वालों पर नजर रखने लगी। संदेह के आधार पर तलाशी भी गई। इसमें पुलिस के हत्थे उक्त आरोपी चढ़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!