जिला सेवायोजन कार्यालय में मेला आज, आइए कैंपस सलेक्शन से मिलेगा रोजगार
- रोजगार पाने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित
- रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है
- 8500 से 14 हजार 500 के मध्य या योग्यता अनुसार होगा मासिक वेतन
KC NEWS। जिला सेवायोजन कार्यालय में 28 नवंबर को दिन के 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यहां रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों काे उनकी शैक्षणिक दक्षता के आधार पर कैंपस सलेक्शन किया जाएगा। शुक्रवार को जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों को बुलाया गया है, जो योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का कैंपस सलेक्शन करेंगी। उनहोंने बताया कि प्रमुख कंपनियों में शिव शक्ति बायोटेक, पारस एंग्रोटेक, स्फाकिया एग्रोटेक, एक्लेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट सर्विस लायम ग्रुप सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी तय दिन और समय जिला सेवायोजन कार्यालय में अपने समस्त शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन लगभग 8500 से 14500 के मध्य या योग्यता अनुसार होगा। रोजगार पाने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने ऐसे अभ्यर्थियों से उक्त मेले का लाभ उठाने का अपील किया और कहा कि इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।